
मुंबई. आलिया भट्ट (Alia bhatt) को दुल्हन बनते हुए जो लोग देखना चाहते थे मानों उनका सपना पूरा होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) आलिया को अपनी दुल्हन बनाने की तैयारी इसी महीने यानी अप्रैल में करने जा रहे हैं। कई अदाकाराओं का दिल तोड़ने वाले चॉकलेटी बॉय रणबीर आखिरकार अब आलिया के होने जा रहे हैं। लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड में जब रिश्ते टूटते हैं तो उसके जख्म लंबे वक्त तक नहीं रहते हैं। बहुत जल्द वो भर जाते हैं और फिर दोनों की जिंदगी नॉर्मल हो जाती है।
इसी में एक नाम दीपिका पादुकोण का भी है। रणबीर कपूर को वो बेइंतहा प्यार करती थी। ब्रेकअप के बाद वो पूरी तरह टूट गई थी। लेकिन आज वो रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं। इतना ही नहीं आलिया रणवीर को अपना सबसे अच्छा दोस्त भी मानती हैं। एक इंटरव्यू में 'गंगूबाई काठियावाड़ी'फेम ने बताया कि रणवीर सिंह के साथ 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'मेरी दूसरी फिल्म हैं। हमारे बीच अच्छी दोस्ती है। इंडस्ट्री में स्पेशली मेरा कोई एक्टर फ्रेंड नहीं है सिवा रणवीर के। मैं उसपर पूरा भरोसा करती हूं।'
इतना ही नहीं आलिया भट्ट की दीपिका पादुकोण के साथ भी अच्छी दोस्ती है। हालांकि फैंस ये जानना चाहते हैं कि रणबीर कपूर अपनी शादी में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (deepika padukone Ranveer singh) को बुलाएंगे कि नहीं। क्योंकि खबरों की मानें तो पावर कपल डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं कर रहे हैं। मुंबई में ही सात फेरे लेंगे। कोरोना महामारी का भी अब डर नहीं है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि नीतू कपूर अपने बेटे की शादी में इंडस्ट्री के बड़े-बड़े लोगों को इनविटेशन भेजेंगी। इसके साथ ही महेश भट्ट भी अपनी बेटी आलिया की शादी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
और पढ़ें:
करीना कपूर के ड्राइवर ने पैर में चढ़ा दी कार, निकली इस शख्स की चीख तो एक्ट्रेस ने कही ये बात
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।