कभी भरपेट खाना भी नसीब नहीं होता था, अब एक गाने के बदले रानू मंडल को मिल रहे इतने पैसे

Published : Aug 30, 2019, 04:20 PM IST
कभी भरपेट खाना भी नसीब नहीं होता था, अब एक गाने के बदले रानू मंडल को मिल रहे इतने पैसे

सार

रानू पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर किसी तरह अपना पेट भरती थीं। रानू ने एक इंटरव्यू में बताया था कि गाने के बदले कोई उन्हें पैसे तो कोई बिस्किट का पैकेट या फिर कोई खाने की चीज दे देता था। बस इसी से वो अपना पेट भर लेती थीं। 

मुंबई। रेलवे स्टेशन पर 'इक प्यार का नगमा' गाने से फेमस हुईं रानू मंडल को अब हिमेश रेशमिया ने एक और गाना दिया है। हिमेश ने खुद इस गाने की रिकॉर्डिंग का वीडियो भी शेयर किया है। इससे पहले हिमेश ने रानू को अपनी फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' के गाने 'तेरी मेरी कहानी' गाने का मौका दिया था। यह गाना रिकॉर्ड होते ही सुपरहिट हो गया और लोग इसे खूब सुन रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाने को रिकॉर्ड करने के लिए हिमेश ने रानू मंडल को अच्छी-खासी फीस ऑफर की है।

'तेरी मेरी कहानी' गाने के लिए हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल को कितने पैसे ऑफर किए हैं, इसे लेकर अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट तो नहीं हुआ है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रानू को इस गाने के लिए 7 लाख रुपए ऑफर किए गए हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि पहले रानू ने पैसे लेने से इनकार कर दिया था, लेकिन बाद में हिमेश के कहने पर उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। रानू को लेकर हिमेश ने कहा है कि आपको सुपरस्टार बनने से कोई नहीं रोक सकता। 

कभी ऐसे पेट भरती थीं रानू मंडल...
बता दें कि रानू पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर किसी तरह अपना पेट भरती थीं। रानू ने एक इंटरव्यू में बताया था कि गाने के बदले कोई उन्हें पैसे तो कोई बिस्किट का पैकेट या फिर कोई खाने की चीज दे देता था। बस इसी से वो अपना पेट भर लेती थीं। रानू की किस्मत तब पलटी, जब एक शख्स ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस वीडियो में लता मंगेशकर की आवाज में गाए गाने 'एक प्यार का नगमा है' को गा रही थीं। 
 

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस