रणबीर कपूर की दीवानी हैं रश्मिका मंदाना, लेकिन आलिया के पति की एक आदत करती हैं उन्हें परेशान

Published : Jun 10, 2022, 05:20 PM IST
रणबीर कपूर की दीवानी हैं रश्मिका मंदाना, लेकिन आलिया के पति की एक आदत करती हैं उन्हें परेशान

सार

रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) में एक साथ नजर आने वाले हैं। मूवी की शूटिंग मनाली में हो रही है। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बन रही मूवी की शूटिंग के लिए दोनों मनाली जाएंगे। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ में परचम लहराने के बाद रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna)अब बॉलीवुड में नजर आने वाली हैं। वो  संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' में रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) के सात पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने रणबीर कपूर के बारे में कई सारी बातें की। उन्होंने कहा कि वो बहुत ही प्यारे हैं। लेकिन उनकी एक आदत उन्हें परेशान करती हैं।

रश्मिका मंदाना ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में रणबीर कपूर (Ranbir kapoor)  के साथ काम करने के अपने अनुभव को बताया। उन्होंने कहा,' वह (रणबीर कपूर) बहुत अच्छे और प्यार करने वाले हैं। जब मैं उनसे पहली बार मिली थी तब नर्वस थी। लेकिन मुझे लगता है कि वो इतने सहज है कि बस पांच मिनट में हम दोनों एक दूसरे से घुलमिल गए थे।' उन्होंने आगे कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि रणबीर और संदीप के साथ अब तक यह कितना आसान रहा है।  रश्मिका मंदाना ने आगे कही कि रणबीर कपूर इंडस्ट्री में इकलौता है जो मुझे मैम कहता है और मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं हैं। यह मुझे असहज महसूस करता है। 

मनाली में शुरू होगी एनिमल मूवी की शूटिंग 

फिल्म की मनाली में शूटिंग होगी। पहला शेड्यूल पूजा के बाद शुरू होगा। रणबीर और रश्मिका जब वहां पहुंचे तो हिमाचली टोपी पहनाकर उनका स्वागत किया गया। फिल्म में रणबीर और रश्मिका के अलावा अनिल कपूर और बॉबी देओल भी अहम भूमिका में होंगे।बता दें, फिल्म एनिमल का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज़, मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियो और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है। फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

इन मूवी में नजर आएंगे रणबीर कपूर 

वहीं रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आलिया भट्ट के साथ ब्रहास्त्र में नजर आएंगे। इसके अलावा संजय दत्त और वाणी कपूर के साथ 'शमशेरा' में दिखाई देंगे। दूसरी ओर, रश्मिका की झोली में 'अलविदा' और 'मिशन मजनू' जैसी फिल्मों में एक्टिंग करती दिखाई देंगी। 

और पढ़ें:

शादी होते ही नयनतारा ने ससुराल पर लुटाई दौलत, पति को 20 करोड़ का बंगला दिया तो ननद पर भी की सोने की बारिश

नयनतारा की शादी के बाद पहली तस्वीर आई सामने, पीली साड़ी में पति विग्नेश का हाथ थाम पहुंचीं बाला जी

नौकरानी के साथ बनाए इन 3 बड़े बॉलीवुड स्टार्स ने संबंध, एक तो 14 की उम्र में ही करने लगा था मेड से प्यार

PREV

Recommended Stories

2025 की 6 सबसे महंगी फ़िल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर रहीं डिजास्टर, लगाया 1100 करोड़+ का घाटा
Friday Release: दिसंबर के दूसरे शुक्रवार आ रहीं ये 7 फ़िल्में, दो मूवी का पार्ट 2 होगा रिलीज