कोरोना वायरस को लेकर आम आदमी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार्स भी बेहद अलर्ट नजर आ रहे हैं। ज्यादातर स्टार्स ने अपनी शूटिंग रोकने के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी टाल दी है। इसी बीच, रवीना टंडन ने भी कोरोना वायरस को लेकर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने इस वायरस की वजह से हुई टॉयलेट पेपर की कमी पर लोगों का ध्यान खींचा है।
मुंबई। कोरोना वायरस को लेकर आम आदमी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार्स भी बेहद अलर्ट नजर आ रहे हैं। ज्यादातर स्टार्स ने अपनी शूटिंग रोकने के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी टाल दी है। इसी बीच, रवीना टंडन ने भी कोरोना वायरस को लेकर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने इस वायरस की वजह से हुई टॉयलेट पेपर की कमी पर लोगों का ध्यान खींचा है। रवीना ने टॉयलेट पेपर की कमी के चलते कमेंट करते हुए कहा- लोटा जिंदाबाद। बता दें कि कोरोनावायरस के कारण टॉयलेट पेपर की कमी हो गई है, जिससे इसकी कीमतें काफी तेजी से बढ़ रही हैं।
रवीना टंडन ने अपने ट्वीट में बीडेट की बिक्री पर कमेंट करते हुए कहा, ''साफ-सफाई पर सीखने के लिए कठिन सबक। टिश्यू रोल पर अब थोड़ा प्रेशर कम पड़ेगा, पेड़ भी कम कटेंगे। अपनी मूल चीजों की तरफ लौटने का वक्त। लोटा जिंदाबाद।''
बता दें कि भारत वर्तमान में कोरोनावायरस की सेकंड स्टेज में है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (IMCR) के मुताबिक, स्टेज-2 का मतलब है कि अभी वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है। मतलब वायरस अभी लोगों के बीच नहीं फैल रहा है। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते भारत में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 140 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना टंडन जल्द ही 'केजीएफ : चैप्टर 2' के जरिए एक बार फिर पर्दे पर दिखेंगी। इस कन्नड़ फिल्म में रवीना रमीका सेन का किरदार निभाएंगी। फिल्म में उनके अलावा संजय दत्त और यश भी होंगे।