18वें दिन 66 परसेंट तक गिर गई RRR की कमाई, हिंदी बेल्ट में अब तक इतना हुआ फिल्म का कलेक्शन

रविवार के बार सोमवार को RRR की कमाई में अचानक गिरावट देखने को मिली। हिंदी बेल्ट में फिल्म का कलेक्शन सोमवार को सीधे 66 परसेंट तक गिर गया। हालांकि, फिल्म अब 250 करोड़ क्लब में पहुंचने से बस कुछ ही कदम दूर है। 

मुंबई। साउथ के दो बड़े सुपरस्टारर्स जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और राम चरण तेजा (Ram Charan Teja) की फिल्म RRR की कमाई में सोमवार को अचानक बड़ी गिरावट देखने को मिली। रविवार के मुकाबले फिल्म की कमाई में सीधे 66 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई। रविवार को जहां मूवी ने हिंदी बेल्ट में 10.50 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं सोमवार को इसकी कमाई सिर्फ 3.50 करोड़ रुपए रह गई। हालांकि, बावजूद इसके कोई नई फिल्म रिलीज न होने की वजह से फिल्म बॉक्सऑफिस पर टिकी हुई है।  

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने हिंदी बेल्ट में अब तक 235.09 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। 250 करोड़ क्लब में पहुंचने से अब यह फिल्म सिर्फ 15 करोड़ दूर है। जानकारों का मानना है कि इस हफ्ते RRR आसानी से 250 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी। बता दें कि इससे पहले द कश्मीर फाइल्स ने कुछ दिनों पहले ही इस क्लब में एंट्री ली है। 

Latest Videos

वर्ल्डवाइड 1030 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी RRR : 
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो RRR रविवार तक 1030 करोड़ की कमाई कर चुकी थी। फिल्म ने सबसे ज्यादा कलेक्शन तेलुगु में किया। उसके बाद दूसरे नंबर पर इसकी कमाई हिंदी बेल्ट में हुई। पहले हफ्ते फिल्म ने 709 करोड़ कमाए, जबकि दूसरे हफ्ते में इसका कलेक्शन 259.88 करोड़ के आसपास रहा। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के लिए वर्ल्डवाइड कम से कम 1100 करोड़ की कमाई करनी होगी, तभी इसे सुपरहिट कैटेगरी में रखा जा सकता है। वैसे, फिल्म का अब तक का प्रदर्शन देखकर तो लग रहा है कि ये जल्द ही इस आंकड़े को छू लेगी। 

आलिया-अजय ने छोटे रोल के लिए वसूली मोटी रकम : 
RRR में जूनियर एनटीआर और रामचरण तेजा के अलावा अजय देवगन और आलिया भट्ट ने भी अहम रोल निभाए हैं। हालांकि, दोनों ही कैमियो रोल में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय और आलिया ने अपने कुछ मिनटों के रोल के लिए मोटी फीस वसूली है। फिल्म की कहानी की बात करें तो यह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अल्लूरी सीताराम और कोमराम भीम पर बेस्ड है, जिन्होंने निजाम और अंग्रेजों के खिलाफ जंग लड़ी थी। 

ये भी पढ़ें : 

RRR ने 17वें दिन हिंदी बेल्ट में कमाए इतने करोड़, 250 करोड़ क्लब से अभी इतनी दूर है फिल्म

KGF 2 के हिंदी वर्जन ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा RRR का रिकॉर्ड, रिलीज से पहले यश की फिल्म ने कमाए इतने करोड़

RRR की सक्सेस पार्टी: राखी सावंत की कमर के नीचे दिखा तमंचा, जश्न मनाने पहुंचे ये बॉलीवुड सेलेब्स

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'