
मुंबई। RRR और बाहुबली जैसी सुपरहिट फिल्मों के डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने नई गाड़ी खरीदी है। उनकी यह कार वॉल्वो कंपनी की लग्जरी एसयूवी है, जिसका मॉडल Volvo XC40 है। इस बात की जानकारी खुद वॉल्वो कार इंडिया ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में इस एसयूवी कार की कीमत करीब 45 लारख रुपए है। बता दें कि इस कार की कीमत में एक आम आदमी टियर टू शहर में बड़े आराम से अपने लिए एक घर खरीद सकता है।
इन फीचर्स के साथ आती है वॉल्वो XC40 :
बता दें कि राजामौली ने जो कार खरीदी है वो रेड कलर की है। इसके साथ ही इसकी रूफ ब्लैक है। वैसे, ये गाड़ी 4 अलग-अलग रंगों में आती है, जिनमें ग्लेशियर सिल्वर, ओनिक्स ब्लैक, डेनिम ब्लू और क्रिस्टल व्हाइट में मौजूद है। इस कार में हार्मन कार्डन के 600 वॉट के साउंड सिस्टम के साथ ही वायरलेस चार्जिंग, डुअल टोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 7 एयरबैग, स्टीयरिंग असिस्ट के साथ ड्राइवर असिस्ट और पार्क असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध हैं।
इन लग्जरी कारों को टक्कर देती है वॉल्वो XC40 :
वॉल्वो XC40 में 2.0 लीटर का डीजल इंजन है। ये 187 bhp का पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये गाड़ी 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही इस कार का इलेक्ट्रिक वर्जन XC40 भी आने वाला है। भारत में Volvo XC40 लग्जरी एसयूवी कार BMW X1 (बीएमडब्ल्यू एक्स1) और Audi Q3 (ऑडी क्यू 3) जैसी कारों को कॉम्पिटीशन देती है।
अब तक एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं :
वर्क फ्रंट की बात करें तो एसएस राजामौली ने अपने 21 साल के करियर में कुल 12 फिल्मों में काम किया है। इनमें से उनकी एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है। राजामौली ने 2001 में बतौर डायरेक्टर फिल्म 'स्टूडेंट नंबर वन' से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने सिमहाद्रि, साई, छत्रपति, विक्रमरकुडु, मगधीरा, मर्यादा रामन्ना, ईगा, बाहुबली 1-2 और RRR जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।