आखिर क्यों बेटे इब्राहिम के फ्यूचर को लेकर परेशान हैं Saif Ali khan, खुद बताई एक्टर ने वजह

Published : May 04, 2022, 04:25 PM IST
आखिर क्यों बेटे इब्राहिम के फ्यूचर को लेकर परेशान हैं Saif Ali khan, खुद बताई एक्टर ने वजह

सार

सैफ अली खान अपने बेटे इब्राहिम अली खान के फ्यूचर को लेकर चिंतित हैं। इब्राहिम अली खान इन दिनों  करण जौहर की अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में असिस्ट कर रहे हैं।

मुंबई. सैफ अली खान (Saif Ali khan) की बेटी सारा अली खान (Sara Ali khan) बॉलीवुड में अपनी पहचान कायम कर चुकी हैं। एक्टिंग के साथ-साथ वो अपनी विनम्रता के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हो गई हैं। अब उनके बेटे इब्राहिम अली खान (ibrahim ali khan)की बारी है।  सैफ अली खान को अपने बेटे के भविष्य की चिंता सता रही है। हर माता-पिता की तरह वो भी अपने बेटे के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। 

इब्राहिम अली खान सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह के बेटे हैं। एक चैनल को इंटरव्यू देने के दौरान सैफ अली खान ने कहा, 'मैं उसके भविष्य को लेकर चिंतित हूं और मुझे खुशी है कि वह कड़ी मेहनत कर रहा है। मुझे लगता है कि उसने स्कूल में अच्छा प्रदर्शन किया है और आगे भी करेगा।' उन्होंने कहा कि हर माता-पिता की तरह मैं प्रार्थना करता हूं कि उसका भविष्य अच्छा हो।

इब्राहिम सैफ अली खान के टू कॉपी हैं

बता दें कि इब्राहिम बिल्कुल अपने पापा की तरह दिखते हैं। सैफ ने इस बारे में कहा कि वो (इब्राहिम) भी कहता है कि मैं यंग सैफ की तरह दिखता हूं। उसने मुझे अभी बताया। उन्होंने मुझे अपनी एक तस्वीर भेजी, जो अच्छी दिख रही थी और कहा कि अगर मैं 20 साल का विक्रम वेधा अभिनेता होता तो मैं ऐसा दिखता।

जेह और तैमूर की परवरिश कर रहे सैफ अली खान

गौरतलब है कि अमृता से तलाक लेने के बाद सैफ करीना कपूर से शादी कर ली थी। इनके दो बच्चे तैमूर और जेह है। एक इंटरव्यू में करीना ने बताया था कि सैफ अपने उम्र के हर दशक में एक बच्चे के पिता बने हैं। लेकिन आगे इसके लिए मैंने रास्ता बंद कर दिया है। अदाकारा ने यह भी बताया कि सैफ एक अच्छे पिता हैं जो अपने चारों बच्चों का ख्याल रखते हैं।

इन मूवी में नजर आएंगे सैफ अली खान

बता दें कि सैफ अली खान की अपकमिंग मूवी विक्रम वेधा है। इस मूवी में इनके साथ ऋतिक रोशन हैं। सैफ प्रभास के साथ आदिपुरुष में भी स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे।

और पढ़ें:

अशनूर कौर ने अपने 18वें जन्मदिन पर खरीदी लग्जरी कार, कीमत जान हैरान रह जाएंगे

Shraddha Arya ने को-एक्टर संजय गगनानी को मारा जोरदार थप्पड़, जानें एक्ट्रेस ने क्यों उठाया ये कदम

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस