सलमान खान की बहन ने पति के जन्मदिन को बनाया स्पेशल, हर तरफ हो रही है इस खास बर्थडे केक की चर्चा

Published : Oct 28, 2020, 12:32 PM IST
सलमान खान की बहन ने पति के जन्मदिन को बनाया स्पेशल, हर तरफ हो रही है इस खास बर्थडे केक की चर्चा

सार

सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा ने अपने पति आयुष शर्मा का बर्थडे घर पर ही सेलिब्रेट किया। अर्पिता ने परिवार और दोस्तों के लिए घर पर ही एक छोटी सी पार्टी ऑर्गेनाइज की थी। पार्टी में उनके केक ने सबका ध्यान खींचा। आयुष ने कई सारे केक काटे थे। इनके शेप किसी फिल्म की शूटिंग का फील दे रहे थे। आयुष गोद में अपनी बेटी आयत को लिए थे। अर्पिता ने आयुष, आयत और बेटे आहिल को केक खिलाया। पार्टी के वीडियो में खान फैमिली के अलावा रितेश देशमुख और  जेनेलिया डिसूजा भी दिखाई दिए। 

मुंबई. सलमान खान (salman khan) की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा (arpita khan sharma) ने अपने पति आयुष शर्मा (aayush sharma) का बर्थडे घर पर ही सेलिब्रेट किया। अर्पिता ने परिवार और दोस्तों के लिए घर पर ही एक छोटी सी पार्टी ऑर्गेनाइज की थी। दरअसल, अर्पिता अपने पति का बर्थडे स्पेशल बनाना चाहती थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उनके घर का लुक और शानदार पार्टी को देखा जा सकता है। वीडियो में गोल्डन और ब्लैक रंग के बैलून, आयुष की बचपन की फोटोज, आयुष और अर्पिता की साथ वाली फोटोज और उनके बच्चों और परिवार के साथ क्लिक की गई उनकी अनदेखी फोटोज को दीवार पर लगा हुआ देखा सकता है। बता दें कि 26 अक्टूबर को आयुष का 30वां बर्थडे था।


आयुष के बर्थडे में अर्पिता ने एक छोटी सी पार्टी होस्ट की थी। पार्टी में उनके केक ने सबका ध्यान खींचा। आयुष ने कई सारे केक काटे थे। इनके शेप किसी फिल्म की शूटिंग का फील दे रहे थे। आयुष गोद में अपनी बेटी आयत को लिए थे। अर्पिता ने आयुष, आयत और बेटे आहिल को केक खिलाया।


पार्टी के वीडियो में खान फैमिली के अलावा रितेश देशमुख और  जेनेलिया डिसूजा भी दिखाई दिए। अर्पिता ने आयुष का फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके उनको बर्थडे की शुभकामनाएं दी थीं साथ में लिखा- वह लाजवाब बेटे, पति और पिता हैं।


आयुष ने अपनी पत्नी द्वारा दिए गए उनके जन्मदिन के इस सरप्राइज की एक झलक शेयर करते हुए लिखा- मुझे सरप्राइज करना कभी बंद मत करना, थैंक्यू अर्पिता। वैसे, आपको बता दें कि आयुष, अर्पिता को पहली नजर में ही अपना दिल दे बैठे थे। हालांकि, पहली मुलाकात पर तो आयुष ने अर्पिता से अपने दिल की बात नहीं कही थी, लेकिन एक पार्टी के दौरान अर्पिता को आयुष ने अपने घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था।


आयुष-अर्पिता के घरवालों को जब दोनों की डेटिंग की बात चली तो परिवारवालों ने वापस में मिलकर दोनों का रिश्ता पक्का कर दिया। दोनों ने 18 नवंबर 2014 को शादी की थी। कपल को दो बच्चे आहिल और आयत है। वैसे, आयुष फिल्मों में किस्मत आजमा रहे हैं। हालांकि, अभी उनकी एक ही फिल्म लवयात्री रिलीज हुई है। वे जल्द ही महेश मांजरेकर निर्देशित फिल्म 'गन्स ऑफ द नार्थ' में नजर आएंगे। ये फिल्म सलमान के होम प्रोडक्शन में बन रही है। आयुष इस फिल्म में एक खतरनाक गैंगस्टर के किरदार में नजर आएंगे, और इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में हो रही है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Jana Nayagan Postponed : क्यों अटकी थलापति विजय की आखिरी फिल्म, अब कब होगी रिलीज?
Hollywood actress ने पूरे कपड़े उतार करवाया फोटोशूट, इंटरनेट पर मचा कोहराम