
एंटरटेनमेंट डेस्क:बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman khan) ने आईफा 2022 (IIFA 2022) में अपनी होस्टिंग से लोगों को खूब हंसाया तो कभी उन्हें इमोशनल भी बनाया। आईफा के मंच से बॉलीवुड के 'दबंग' खान ने बोनी कपूर, सुनील शेट्टी और रमेश तौरानी को थैक्स भी कहा जिन्होंने उनकी मुश्किल वक्त में मदद की।
सलमान खान के आंखों में उस वक्त आंसू आ गए जब वो बोनी कपूर (Boney kapoor) को शुक्रिया अदा कर रहे थे। भाई जान अपनी सफलता का क्रेडिट फिल्मेकर बोनी कपूर को दिया। साल 2009 में बोनी कपूर ने उन्हें वॉन्टेड में साइन किया था। इस बात का जिक्र करते हुए नम आंखों से सलमान खान ने कहा,'बोनी कपूर ने पूरी जिंदगी मेरी मदद की। जब मेरा करियर बुरे दौर से गुजर रहा था बोनी कपूर ने मुझे वॉन्टेड दी। फिर नो एंट्री में मुझे साइन किया जो अनिल कपूर की कमबैक मूवी थी। बोनी जी ने मेरी काफी मदद की है जिसके लिए मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा।
सुनील शेट्टी ने की थी मदद
सलमान खान ने बॉलीवुड के अन्ना यानी सुनील शेट्टी को भी आईफा के मंच से थैक्यू बोला। उन्होंने पुराने दिन को याद करते हुए कहा कि सुनील शेट्टी की मिसचीफ नाम से दुकान थी। उस शॉप में मैंने स्टोन वॉश जींस, बूटस और पर्स देख रहा था। मुझे पता था कि मैं इसे खरीद नहीं सकता था क्योंकि मेरे पास उतने पैसे नहीं थे। लेकिन उस वक्त अन्ना ने मेरी आंखें देखीं और तीनों चीजें मुझे गिफ्ट किया। यह बताते वक्त भी 'वॉन्टेड' मैन के आंसू नहीं रुक रहे थे।
रमेश तौरानी ने दिया मौका
सलमान खान ने पत्थर के फूल के लिए रमेश तौरानी का भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैंने प्यार किया मूवी की सफलता के बाद भी उनके पास छह महीनों तक कोई फिल्म नहीं थी। क्योंकि इस मूवी का सारा क्रेडिट भाग्यश्री को मिल गया था। फिर भगवान जैसे शख्स मेरी जिंदगी में आए, रमेश तौरानी। उन्होंने मुझे पत्थर के फूल में साइन किया। इसके पीछे भी उन्होंने कहानी बताई कि कैसे उन्हें यह मूवी मिली।
और पढ़ें:
आखिर कब और कैसे मिला सलमान खान के पिता को धमकी भरा लेटर? पढ़ें क्या लिखा है इस खत में
सुनील दत्त की रुला देने वाली कहानी, जिंदगीभर रहा था अपने पिता की शक्ल न देख पाने का मलाल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।