तो क्या अब सलमान खान की भांजी भी कर रही बॉलीवुड में डेब्यू, जानें कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

रिपोर्ट्स की मानें तो अब सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री भी फिल्मों में डेब्यू करने जा रही है। हालांकि, फिल्म का नाम अभी तक घोषित नहीं किया गया। फिल्म को सोमेंद्र पाधी निर्देशित करेंगे। बता दें कि एलिजे डायरेक्टर-प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री की बेटी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई स्टार किड्स डेब्यू कर रहे है। इसी बीच खबर है कि सलमान खान (Salman Khan) की भांजी भी फिल्मों में कदम रखने जा रहा है। आपको बता दें कि अलीजेह अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri) अपने पापा अतुल अग्निहोत्री (Atul Agnihotri) द्वारा प्रोड्यूस की फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही है। वहीं, फिल्म को सोमेंद्र पाधी डायरेक्ट करेंगे। हालांकि, फिल्म का नाम अभी तय नहीं है। सोमेंद्र ने एक इंटरव्यू में बताया कि जैसे ही फिल्म की अन्य स्टारकास्ट फाइनल हो जाएगी, वैसे की फिल्म की घोषणा कर दी जाएगी। बता दें कि सोमेंद्र ओटीटी की मशहूर वेब सीरीज जामताड़ा के लिए जाने जाते है। 


डायरेक्टर सोमेंद्र पाधी ने फिल्म से जुड़ी जानकारी
सोमेंद्र पाधी ने ईटाइम्स से बात करते हुए बताया कि इस बिना टाइटल फिल्म को किसी टिपिकल तरीके से लॉन्च नहीं किया जाएगा। इसमें सिर्फ हीरोइन पर ही फोकस नहीं किया जाएगा बल्कि इसकी कहानी यूथ सेंट्रिक होगी और इसमें कुछ नए लोगों को चांस दिया जाएगा। उन्होंने बताया दें कि जैसे ही अन्य स्टारकास्ट फाइनल हो जाती है वैसे ही फिल्म की घोषणा कर दी जाएगी। इसके बाद ही हम फ्लोर पर आने के लिए तैयार होंगे। आपको बता दें कि अलीजेह एक फिल्मी फैमिली से ताल्लुक रखती है। उसको तीनों मामा यानी सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान फिल्मों से जुड़े हैं। वहीं उनके पापा अतुल अग्निहोत्री भी एक्टर रह चुके है उन्होंने कई फिल्मों में काम भी किया है। वैसे, इससे पहले खबर आई थी कि अलीजेह को डायरेक्टर सूरज बड़जात्या लॉन्च करेंगे और उनकी जोड़ी सनी देओल के बेटे राजवीर देओल के साथ बनेगी।

Latest Videos


2008 में किया था पापा की फिल्म में काम
शायद यह बात कम ही लोग जानते है कि अलीजेह अग्निहोत्री ने 2008 में आई पापा अतुल अग्निहोत्री की फिल्म हैलो में काम किया था। आपको बता दें कि एलिजे लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती है। वे ज्यादातर फैमिली फंक्शन में नजर आती है। वैसे, अलीजेह, सलमान खान फैमिली की पहली ऐसी लड़की है जो फिल्मों में कदम रखने जा रही है। अलीजेह अपने मामा सलमान के काफी करीब है। दोनों के बीच बॉन्डिंग की कई फोटोज सोशल मीडिया पर देखी जा सकती है। बात सलमान की करें तो वे इन दिनों अपनी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली को लेकर चर्चा में बने हुए है। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में है। फिल्म 2023 में रिलीज होगी। 

 

ये भी पढ़ें
लगातार फ्लॉप के बाद कम नहीं हुई अक्षय-सलमान-शाहरुख की फीस, इनका अमाउंट सुन चकरा जाएगा माथा

1450 करोड़ की प्रॉपर्टी वाले करन जौहर को आखिर क्यों बचपन में झेलनी पड़ी थी ऐसी जिल्लत

जब इन 2 एक्ट्रेस को ऋषि कपूर ने दिखाई थी उनकी औकात, बेटे का मजाक उड़ता देख हुए थे आगबबूला

400 करोड़ के बजट वाली पुष्पा 2 से जुड़े 6 अपडेट्स, जानें कब रिलीज होगी अल्लू अर्जुन की फिल्म

8 PHOTOS में देखें रणवीर सिंह का भयानक फैशन, जब उटपटांग कपड़े पहन खुद का बनाया मजाक

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts