फिर खुद से आधी उम्र की हीरोइन संग इश्क फरमाएंगे सलमान खान, यहां होगी 'कभी ईद कभी दिवाली' की शूटिंग

Published : May 13, 2022, 10:55 AM IST
फिर खुद से आधी उम्र की हीरोइन संग इश्क फरमाएंगे सलमान खान, यहां होगी 'कभी ईद कभी दिवाली' की शूटिंग

सार

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग शुक्रवार को मुंबई में शुरू हो रही है। फिल्म का पहला सीन मेट्रो स्टेशन पर शूट किया जाएगा, जिसकी भव्य सेट तैयार किया गया है।  

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आने के मूड में लग रहे है। सामने आ रही खबरों की मानें तो वे शुक्रवार से अपनी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली (Kabhi Eid Kabhi Diwali) की शूटिंग शुरू करने वाले है। ये शूटिंग मुंबई में होगी। इस फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई की खास लोकेशन पर सेट तैयार किए गए है। मिड डे की रिपोर्ट्स की मानें तो कभी ईद कभी दिवाली की टीम विले पार्ले स्थित एक फैक्टरी में फिल्म की शूटिंग शुरू करेगी। यहां पर दो बड़े सेट बनाए गए है। इसमें एक सेट मेट्रो स्टेशन का है, जहां फिल्म का पहला सीन सलमान शूट करेंगे। सामने आ रही खबरों की मानें तो मुंबई मेट्रो स्टेशन पर ज्यादा भीड़ होने की वजह से वहां पर शूट करना मुश्किल हो रहा था इसलिए अलग से इसका सेट तैयार किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो यहां करीब 10 दिन तक शूटिंग चलेगी। इसके बाद फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग महबूब स्टूडियो में की जाएगी। 


सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े
आपको बता दें कि फिल्म कभी ईद कभी दीवाली में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल प्ले कर रही है। ये पहला मौका है जब सलमान-पूजा साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। बता दें कि पूजा, सलमान की आधी उम्र की है। तो कह सकते है कि एक बार फिर सलमान खुद से आधी उम्र की हीरोइन के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे। आपको बता दें कि सलमान जहां 56 साल के है वहीं, पूजा 31 साल की है। फिल्म में सलमान के बहनोई आयुष शर्मा भी नजर आएंगे। फिल्म में आयुष के साथ शहनाज गिल की जोड़ी है। इस फिल्म को सलमान के प्रोडक्शन हाउस के बैनल तले बनाया जा रहा है। पहले खबर आई थी कि इस फिल्म की शूटिंग पहले महबूब स्टूडियो में की जाएगी, लेकिन अब प्लान में चेंज हो गया है। 


टाइगर 3 का फैन्स कर रहे इंतजार
आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे है। कैटरीना कैफ के साथ वाली इस फिल्म को यशराज बैनर के तले बनाया गया है। फिल्म के ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग रूस में की गई है। वहीं, इसका क्लाइमैक्स दिल्ली में शूट किया गया था। आपको बता दें कि ये फिल्म अगले साल यानी 2023 की ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी। कुछ महीने पहले सलमान से फिल्म से जुड़ी एक क्लिप शेयर कर इसकी रिलीज डेट घोषित की थी। 

 

ये भी पढ़ें
परफेक्ट टोन बॉडी के लिए ये काम करती है सनी लियोनी, 41 की उम्र में भी है इतनी फिट,  Fitness Secret

10 PHOTOS में देखें सनी लियोनी का हॉट और बोल्ड अंदाज, हर अदा बढ़ा सकती है आपके दिल की धड़कन

नेहा कक्कड़ ने पति संग शेयर किया बेडरूम वीडियो, चुपके से रोहनप्रीत सिंह के साथ ये काम करती आई नजर

फिर खुल रहे है बदनाम 'आश्रम' के दरवाजे, इस दिन आएगा बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज का ट्रेलर

50 साल की मंदिरा बेदी ने लाल बिकिनी में दिखाया अपना परफेक्ट फिगर, इस उम्र में भी दिखती है बेहद हॉट

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई