आखिर किसे Samantha Ruth Prabhu ने दी चेतावनी, बोलीं-मेरी चुप्पी को, मेरी कमजोरी..

Published : Apr 22, 2022, 10:58 PM ISTUpdated : Apr 23, 2022, 07:58 AM IST
आखिर किसे Samantha Ruth Prabhu ने दी चेतावनी, बोलीं-मेरी चुप्पी को, मेरी कमजोरी..

सार

साउथ फिल्म अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में एक ट्वीट किया है, जिसे लेकर इंटरनेट पर सनसनी मच गई है। सब यही सोच रहे हैं कि उन्होंने किसे इन शब्दों में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि उनकी चुप्पी को कमजोरी समझने की भूल ना करें।

मुंबई. साउथ फिल्मों में परचम लहराने के बात सामंथा रुथ प्रभु बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। ओटीटी पर वो 'द फैमिली मैन'के जरिए हिंदी भाषी लोगों के दिलों में जगह बना चुकी हैं। लेकिन हम यहां चर्चा उनकी फिल्मों की नहीं करने जा रहे बल्कि एक ट्वीट  की करने जा रहे हैं जिसे उन्होंने 22 अप्रैल को पोस्ट किया है। कुछ शब्दों में वो बड़ी बात बोल गई हैं।

सामंथा ने अपने ट्विटर पर लिखा,'मेरी चुप्पी को मेरी इग्नोरेंस समझने की गलती कभी भी मत करना। मेरे शांत स्वभाव को मेरी मंजूरी मत समझना। मेरी विनम्रता को मेरी कमजोरी मत समझना।' उन्होंने इसके बाद एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा,'विनम्रता की एक्सपायरी डेट हो सकती है।' इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक शर्मीली इमोजी शेयर किया साथ में #JustSaying भी लिखा।

किसे लेकर अदाकारा ने कही ये बात?

सवाल है कि आखिर सामंथा ये किसे कहना चाहती हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अदाकारा को अलग-अलग वजहों से ट्रोल किया जा रहा है। पहले साउथ एक्टर नागा चैतन्य से तलाक लेने पर वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थी। इसके बाद वो अपने बोल्ड अवतार को लेकर लोगों के निशाने पर रहीं। इस ट्वीट को लेकर लोग दो तरह के अनुमान लगा रहे हैं। पहला यह कि समांथा ट्रोलर्स को अप्रत्यक्ष रुप से चेतावनी दे रही हैं। दूसरा वो ससुराल वालों को कुछ कहना चाहती हैं।

सामंथा का ट्वीट हुआ वायरल

सामंथा के इस ट्वीट को  अब तक 35 हजार से ज्यादा लोग लाइक्स कर चुके हैं। वहीं 3 हजार से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है। कुछ लोग सामंथा के साथ खड़े होकर उन्हें आगे बढ़ने की सलाह दे रहे हैं। तो कुछ उनकी नाराजगी का कारण पूछ रहे हैं।

बता दें कि सामंथा और नागा चैतन्य अलग होने के बाद अपनी-अपनी राहों पर आगे बढ़ चुके हैं। हाल ही में खबर आई कि नागा चैतन्य दूसरी शादी करने जा रहे हैं। लेकिन उन्होंने इस खबर को खारिज कर दिया। वहीं सामंथा अपने प्रोफेशनल वर्क में बिजी हैं।

और पढ़ें:

113 किलो की जरीन खान ने कैसे किया वेट लॉस, टोन्ड बॉडी पाने के लिए अदाकारा ने किये थे ये काम

मौनी रॉय-पलक तिवारी समेत ये एक्ट्रेस स्लिम लुक को लेकर हो चुकी हैं ट्रोल, करीना-दीपिका भी लिस्ट में शामिल

'थप्पड़ कांड' ने Will Smith को किया पत्नी से दूर, Jada Pinkett और स्मिथ लेंगे तलाक?

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई