सपना चौधरी ने गुड़गांव के चक्करपुर इलाके में 17 फरवरी 2016 को एक रागिनी गाकर विवाद को जन्म दे दिया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने इस रागिनी में जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया है।
मुंबई। हरियाणा की मशहूर डांसर और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सपना चौधरी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सपना चौधरी ‘घूंघट कर ले परे’ गाने पर डांस करती दिख रही हैं। हरे रंग के सूट में सपना स्टेज पर लाइव कर रही हैं। इस गाने में सपना के डांसिंग स्टेप्स लोगों को सीटी और ताली बजाने पर मजबूर कर देते हैं। वीडियो देखने के बाद सपना के फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- ‘सपना आपकी हर परफॉर्मेंस आउटस्टैंडिंग होती। आपका मुकाबला अपने आप से हो सकता है किसी और से नहीं।’
बिग बॉस-11 में पहुंची थीं सपना...
हरियाणा के झज्जर जिले के नजफगढ़ की रहने वाली सपना चौधरी पेशे से स्टेज परफॉर्मर हैं। वह हरियाणवी लोकगायकी में चर्चित हैं। रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन-11 में एंट्री के बाद सपना और मशहूर हो गईं। उन्हें भोजपुरी और हिंदी फिल्मों में भी काम करने का मौका मिला।
पिता की मौत के बाद सपना के कंधों पर आई जिम्मेदारी...
सपना चौधरी की शुरुआती पढ़ाई रोहतक से हुई, जहां उनके पिता एक निजी कंपनी में काम करते थे। 2008 में पिता का निधन हुआ तो सपना की उम्र महज 12 साल थी। उसके बाद मां नीलम और भाई-बहनों की जिम्मेदारी सपना के कंधों पर आ गई। सपना ने सिंगिंग और डांसिंग को न सिर्फ अपना करियर बनाया, बल्कि इसी के दम पर अपने पूरे परिवार को चलाया। बड़ी बहन की शादी भी सपना ने अपने दम पर की।
विवादों में भी रहीं सपना...
सपना चौधरी ने गुड़गांव के चक्करपुर इलाके में 17 फरवरी 2016 को एक रागिनी गाकर विवाद को जन्म दे दिया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने इस रागिनी में जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया है। इस पर सतपाल तंवर ने 14 जुलाई 2016 को सपना चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद सपना चौधरी ने 4 सितंबर को जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की थी, जिसके कारण उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था।
पहनावे से लेकर डांस स्टाइल, अब बदल चुका है सब...
पहले से तुलना करें तो अब सपना चौधरी के गाने, पहनावे से लेकर डांस स्टाइल तक सबकुछ बदल चुका है। बिग बॉस में जाने के बाद सपना चौधरी की किस्मत ऐसी पलटी कि अब वो कामयाबी की ओर बढ़ती ही जा रही है। फिलहाल वो बॉलीवुड में भी कदम रख चुकी हैं।