
मुंबई. बॉलीवुड में सारा अली खान (Sara Ali khan) ने बहुत कम वक्त में अपनी एक अलग जगह बना ली हैं। अपनी विनम्रता, बेहतरीन एक्टिंग और डांस के जरिए वो लाखों दिलों पर राज करती हैं। इंस्टाग्राम पर भी अदाकारा काफी एक्टिव हैं। वो आए दिन फैंस को तस्वीर और वीडियो के जरिए ट्रीट देती हैं। हाल ही में उन्होंने एक बेहद ही सेंसुअल डांस का वीडियो डाला है जिसे देखकर फैंस बेहद उत्साहित हैं।
सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला है। जिसमें वो एक शख्स के साथ डांस करती दिख रही हैं। बैकग्राउंड में नमक का ढेर है। समंदर के किनारे और नमक के ढेर के आगे सारा अली खान आरडी बर्मन के क्लासिक गीत 'समुंदर में नहाके'पर गजब का डांस मूव्स दिखा रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा,'नमक में चमक..ठुमका ठुमका।' इस वीडियो को देखकर फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
फैंस को पसंद आ रहा है सारा अली खान का ये डांस
एक यूजर ने लिखा,'जितनी बेहतरीन एक्टिंग करती हैं उतनी अच्छी डांसर हैं।'वहीं एक ने लिखा,'मार ही डालोंगे।'वहीं एक फैंस ने लिख,'इन मैडम की बात ही अलग है, ये जब एक्टिंग करती हैं तो दिखता है कि एक्टिंग कर रही हैं।'
सारा अली खान गैसलाइट में दिखाई देंगी
वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार 'अतरंगी रे'में नजर आई थीं। इस फिल्म में वो डबल रोल में थी। इनके साथ अक्षय कुमार और साउथ के सुपरस्टार धनुष ने स्क्रीन शेयर किया। मूवी ओटीटी पर रिलीज हुई थी। हालांकि फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखाई पाई। लेकिन हमेशा की तरह सारा अली खान (Saif Ali khan) के काम की खूब तारीफ हुई। अब सैफ अली खान की लाडली फिल्म 'गैसलाइट' में दिखाई देंगी। इस मूवी में इनके साथ विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) स्क्रीन शेयर करेंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।