आज की तारीख में बॉलीवुड की टॉप हीरोइन बन चुकी है ये बच्ची, बैक टू बैक दीं सुपरहिट फिल्में

Published : Jan 12, 2020, 06:29 PM IST
आज की तारीख में बॉलीवुड की टॉप हीरोइन बन चुकी है ये बच्ची, बैक टू बैक दीं सुपरहिट फिल्में

सार

एक्ट्रेस ने 2018 में सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड डेब्यू किया। इसके बाद वो 'सिम्बा' में रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आईं, जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था। सारा की दोनों ही फिल्में सुपरहिट रहीं। 

मुंबई। सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने अपने बचपन की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में नन्हीं सारा दूरबीन के पास खड़ी नजर आ रही हैं। सारा की फोटो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तुलना तैमूर से कर रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ लोग तो उन्हें सोहा अली खान की बेटी इनाया नाओमी जैसा भी बता रहे हैं। एक शख्स ने तो सारा की फोटो देख उन्हें तैमूर का फीमेल वर्जन बता दिया। बता दें कि सारा जल्द ही फिल्म लव आजकल 2 में नजर आएंगी। यह फिल्म इसी साल वेलेंटाइन डे पर रिलीज होगी। 

25 साल की हो चुकी हैं सारा : 
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान का जन्म 12 अगस्त, 1995 को मुंबई में हुआ था।  नवाबों के खानदान से ताल्लुक रखने वाली सारा ने अपनी पढ़ाई कोलंबिया यूनिवर्सिटी (न्यूयॉर्क) से पूरी की है। 

 

कभी मोटापे से परेशान थीं सारा : 
सारा ने 'कॉफी विद करन' में बताया कि वे मोटी होने के बावजूद एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। उन्होंने यह भी बताया कि बचपन में उनके मोटापे का बड़ा कारण PCOD (एक तरह की बीमारी) थी। बता दें कि PCOD की फुल फ्रॉम पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम है, महिलाओं में होने वाली एक हार्मोनल प्रॉब्लम है।

ऐसे हुईं फैट से फिट : 
फैट से फिट होने की लिए सारा ने कड़ी मेहनत की है। सारा ने न केवल अपनी डाइट पर कंट्रोल किया। बल्कि जिम को अपनी रेगुलर हैबिट में लेकर आईं। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो योग और कत्थक डांस ने भी उन्हें ब्यूटीफुल लुक देने में मदद की। 

 

बैक टू बैक दीं सुपरहिट फिल्में : 
सारा ने 2018 में सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड डेब्यू किया। इसके बाद वो 'सिम्बा' में रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आईं, जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था। सारा की दोनों ही फिल्में सुपरहिट रहीं। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Hollywood actress ने पूरे कपड़े उतार करवाया फोटोशूट, इंटरनेट पर मचा कोहराम
January 2026 के दूसरे शुक्रवार एक साथ रिलीज होंगी ये 15 फ़िल्में, लगेगा हॉरर से एक्शन तक का तड़का!