सारा अली खान दिल्ली ने चल रहे फैशन शो में हिस्सा लेने हाल ही में पहुंची थी। शो में रैंप करते वक्त उनकी अजीब चाल देखकर सोशल मीडिया पर लोग खूब मजाक उड़ा रहे है। एक ने सारा को उर्फी जावेद तक से ट्रेनिंग लेने की सलाह दे डाली।
एंटरटेनमेंट डेस्क. सारा अली खान (Sara Ali Khan) दिल्ली में आयोजित एक फैशन शो में हिस्सा लेने पहुंची थी। शो में रैम्प वॉक करते उनकी ढेर सारी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। वीडियोज में रैम्प पर उनके चलने के स्टाइल की वजह से लोग जमकर मजाक उड़ा रहे है। उनकी अजीबोगरीब चाल देख एक ने लिखा- कैटवॉक करना है लटके-झटके नहीं दिखाना है। एक ने उनके चाल की तुलना बंदर तक से करते हुए लिखा- बंदर की चाल। वहीं, कईयों ने यह तक कहा कि रैम्प पर चलते वक्त सारा में कॉन्फीडेंस की कमी नजर आई तो किसी ने कहा कि सारा को उर्फी से ट्रेनिंग लेनी चाहिए वो तो बिना कपड़ों के भी पूरे आत्मविश्वास के साथ चलती है। इसी तरह अन्य लोगों ने भी सारा की जमकर खिल्ली उड़ाई।
सारा अली खान को देख किए ऐसे कमेंट्स
सारा अली खान ने रैम्प पर वॉक करते वक्त नीले रंग की सी ड्रेस कैरी कर रखी थी। उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा था और मिनिमल मेकअप से अपने लुक को कम्पलीट किया था। सारा की ड्रेस को फाल्गुनी और शेन पीकॉक ने डिजाइन किया था। उन्होंने रैम्प वॉक की फोटोज और वीडियोज को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज को देखकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे है। एक ने लिखा- कम से कम यहां तो ओवर एक्टिंग मत करो। एक अन्य ने लिखा- ओवर एक्टिंग की दुकान। एक ने लिखा- इतनी नर्वस, यहां तो अच्छी एक्टिंग कर लो। एक ने पूछा- इती सीरियस क्यों है। एक ने लिखा- वॉक में भी ओवर एक्टिंग। एक ने सारा का मजाक उड़ाते हुए लिखा- पीछे की मॉडल सोच रही है ये जोकर कौन है। एक बोला- ये क्या कर रही है मेरी समझ से बाहर है, मैं तो डर गया। एक ने लिखा- किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को रैम्प पर चलना नहीं आता है, सिर्फ उन्हें छोड़कर जो मॉडल रह चुकी है। एक बोला- लगता है कि मोंजुलिका इसके अंदर घुस गई है।
सारा अली खान का वर्कफ्रंट
सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वे सिंबा, लव आजकल 2, कुली नंबर वन और अतरंगी जैसी फिल्मों में नजर आई। उनकी अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें तो वे विक्की कौशल के साथ एक फिल्म में नजर आएंगी, जिसका नाम अभी तय नहीं हुआ है। वहीं, वे विक्रांत मैसी के साथ फिल्म गैसलाइट में भी दिखेंगी।
ये भी पढ़ें
सामने से इतनी खुली सेक्सी ड्रेस में इठलाती दिखी मलाइका अरोड़ा तो बिकिनी में घूमती नजर आई उर्फी जावेद
करोड़ों की एक विलेन रिटर्न्स 3 फ्लॉप फिल्मों की पहले दिन की कमाई के आगे फिसड्डी, TOP 10 का कलेक्शन
PHOTOS: बेहद खूबसूरत है राम तेरी गंगा मैली की मंदाकिनी की बेटी राब्जे इनाया, यहां रहती है बिजी
वो क्लिप जिसके कारण बर्बाद हो गया था नीली आंखों वाली मंदाकिनी का करियर, 26 साल से नहीं कोई खोज खबर
एक HIT को तरस रहे Ek Villain Returns के ये 3 स्टार्स, जानें पिछली 5 फिल्मों की बॉक्सऑफिस रिपोर्ट
लगातार 9 बार फेल होने के बाद क्या ये फिल्म बचा पाएगी अर्जुन कपूर की इज्जत, करियर में दी सिर्फ 4 HIT