गर्लफ्रेंड को मां बाप से मिलवाने वाला है सरबजीत का एक्टर, जल्द बज सकती है शहनाई

Published : Mar 05, 2020, 03:57 PM IST
गर्लफ्रेंड को मां बाप से मिलवाने वाला है सरबजीत का एक्टर, जल्द बज सकती है शहनाई

सार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणदीप शादी के लिए अपनी गर्लफ्रेंड लिन को फैमिली और बहन से मिलाने के लिए हरियाणा लाने वाले हैं। वैसे कहा तो ये भी जा रहा है कि रणदीप 2 साल पहले लिन की मुलाकात अपनी बहन अंजली से करवा चुके हैं। 

मुंबई। सरबजीत और किक जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर रणदीप हुड्‌डा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणदीप अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड लिन लेशराम से शादी करने वाले हैं। रणदीप और लिन 2016 से रिलेशनशिप में हैं। 4 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल अब इस रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने का मन बना चुका है। बता दें कि लिन मेशराम पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं और उन्होंने 2014 में आई प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'मेरीकॉम' में काम किया है। 

परिवार से मिलाने वाले हैं रणवीर : 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणदीप शादी के लिए अपनी गर्लफ्रेंड लिन को फैमिली और बहन से मिलाने के लिए हरियाणा लाने वाले हैं। वैसे कहा तो ये भी जा रहा है कि रणदीप 2 साल पहले लिन की मुलाकात अपनी बहन अंजली से करवा चुके हैं। मॉडल और एक्ट्रेस लिन हिन्दी फिल्मों उर्मिका, रंगून और अवा मारिया में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा लिन मेशराम ने शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' में भी काम किया है। 

 

नसीरुद्दीन के थिएटर ग्रुप से भी जुड़ीं लिन : 
मणिपुरी मॉडल और एक्टर लिन लेशराम नसरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप मोटली का भी हिस्सा रह चुकी हैं। साल 2018 में रणदीप और लिन नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में मैच देखते नजर आए थे। वहीं रणदीप हुड्डा की बात करें तो आखिरी बार फिल्म 'लव आज कल' में नजर आए थे। रणदीप ने करियर की शुरुआत 2001 में आई फिल्म 'मॉनसून वेडिंग' से की थी।

 

इन फिल्मों में नजर आ चुके रणदीप : 
रणदीप अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनमें डरना जरूरी है, रिस्क, लव खिचड़ी, साहब बीवी और गैंगस्टर, जन्नत 2, कॉकटेल, हीरोइन, मर्डर 3, हाइवे, किक, रंगरसिया, उंगली, मैं और चार्ल्स, लाल रंग, सरबजीत, बागी 2 और लव आज कल 2 प्रमुख हैं। 

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस