
मुंबई. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) काफी वक्त से सोशल मीडिया से दूर हैं। ड्रग्स केस में जब से आर्यन खान की गिरफ्तारी हुई तब से 'किंग' खान ने खुद को लाइमलाइट से दूर कर लिया था। ना तो वो मीडिया के सामने आए और ना ही सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट डाला। लेकिन बुधवार यानी 19 जनवरी को उन्होंने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी जब पहला पोस्ट इंस्टाग्राम पर डाला।
शाहरुख खान ने एक विज्ञापन का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। विज्ञापन वीडियो की शुरुआत शाहरुख द्वारा एक शानदार कार से एक बंगले तक जाने के साथ होती है, जहां वह एक सोफे, एक रोल करने योग्य टेलीविजन आदि सहित सभी उपलब्ध सुविधाओं के साथ खुद को सहज महसूस करते हैं। इस विज्ञापन में गौरी खान भी नजर आती हैं। कपल सोफे पर बैठकर टीवी का आनंद उठाते हैं।
विज्ञापन का पोस्ट होने के बावजूद फैंस खुश हैं और किंग इज बैक जैसे कमेंट कर रहे हैं। तो कोई उन्हें आई लव यू शाहरुख कह रहा है। वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि शाहरुख खान का पोस्ट लंबे वक्त बाद देखकर खुशी हो रही है। किसी का दिन इस पोस्ट को देखकर बन गया।
पठान की शूटिंग में बिजी हैं शाहरुख
गौरतलब है कि शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पठान (Pathan) की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म के सेट से उनकी की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। इस मूवी में वो अलग अवतार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण (deepika padukon), इमरान हाशमी अहम भूमिका में नजर आएंगे। वहीं फिल्म में सलमान (Salman khan) का कैमियो होगा।
साउथ के फेमस डायरेक्टर एटली के साथ कर सकते हैं शाहरुख काम
इसके अलावा शाहरुख खान डायरेक्टर एटली (Atlee) के साथ काम करने की घोषणा 26 जनवरी को कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कई हिट्स फिल्में देने वाले डायरेक्टर एटली ने पैन इंडिया ड्रामा के लिए बादशाह खान यानी शाहरुख खान के साथ कोलेबोरेट किया है।
और पढ़ें:
गिरते-गिरते बची URFI JAVED, मजाक उड़ाते हुए फैंस ने कहा- अब नशा करना बंद कर दो
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।