जन्मदिन के 3 दिन बाद Shahid Kapoor ने खरीदी नई लग्‍जरी मर्सिडीज कार, देखें आलीशान Car की पहली झलक

Published : Feb 28, 2022, 06:21 PM ISTUpdated : Feb 28, 2022, 06:29 PM IST
जन्मदिन के 3 दिन बाद Shahid Kapoor ने खरीदी नई लग्‍जरी मर्सिडीज कार, देखें आलीशान Car की पहली झलक

सार

शाहिद कपूर के साथ उनकी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) भी कार की डिलीवरी लेने गई थीं। वायरल हो रहे वीडियो में शाहिद और मीरा दोनों ने पहले Shutterbugs शोरूम के पास अपनी पुरानी गाड़ी से उतरे नजर आए।

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने जन्मदिन के तीन दिन बाद खुद को गिफ्ट दिया। एक्टर ने ब्रैंड न्यू Mercedes Maybach S-Class खरीदी है। जिसकी कीमत हमारे और आपके सोच से भी बाहर की है। 'कबीर सिंह' की नई कार की कीमत 2.77 करोड़ रुपए हैं। पढ़कर हैरान हो गए ना। लेकिन यह सच है। सोशल मीडिया पर शाहिद के इस नई कार का वीडियो वायरल हो रहा है। ब्लैक कलर की शानदार कार देखकर फैंस को जलन होने लगी है। 

शाहिद कपूर के साथ उनकी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) भी कार की डिलीवरी लेने गई थीं। वायरल हो रहे वीडियो में शाहिद और मीरा दोनों ने पहले Shutterbugs शोरूम के पास अपनी पुरानी गाड़ी से उतरे। इसके बाद वो नई कार की डिलीवरी लेने पहुंचे। वीडियो में चमचमती हुई ब्लैक कलर की लग्जीरियस मर्सिडीज दिखाई दे रही है।  इसका लुक रॉयल और विटेंज है।

फैंस शाहिद को दे रहे बधाई

बता दें कि Mercedes Maybach S-Class का मार्केट प्राइज 2.77 करोड़ रुपये है। इसका एक्स-शोरूम प्राइज 2.11 से 2.79 करोड़ के बीच में है। वहीं, फैंस शाहिद कपूर को नई कार लेने पर बधाई दे रहे हैं। वो इस कार को देखकर इसे बेहद खूबसूरत बताने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। वहीं, एक फैंस ने मजेदार बधाई देते हुए कहा,''कबीर सिंह के पैसे इनवेस्ट' हो गए। 

14 अप्रैल को रिलीज होगी मूवी

बता दें कि 25 फरवरी को शाहिद ने 41वां बर्थडे मनाया। जिसमें फैमिली के अलावा कई करीबी दोस्त शामिल हुए। एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म 'जर्सी'रिलीज होने वाली है। कोरोना की वजह से इसके रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया था। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इसे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। लेकिन मेकर्स ने ओटीटी पर रिलीज करने से इंकार कर दिया। अब यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होगी। 


क्रिकेट खिलाड़ी की काल्पनिक कहानी पर बनी मूवी है

गौतम तिन्ननुरी (Gowtham Tinnanuri) द्वारा निर्देशित यह फिल्म तेलुगु मूवी का रीमेक है। ‘जर्सी’ एक क्रिकेट खिलाड़ी की काल्पनिक कहानी है जो अपने करियर के शीर्ष दिनों में अपने गुस्से की वजह से अपना करियर तबाह कर लेता है। बाद में अपने बच्चे की भी क्रिकेट में रुचि देखते हुए वह मैदान पर वापस आने का फैसला करता है।

और पढ़ें:

57 साल की हो गई Mahabharat की उत्तरा, इस वजह से ससुर ने छीन लिया था अंतिम संस्कार का भी हक

एक्टर ने शेयर किया वर्कआउट करते हुए का वीडियो, फैंस ने कहा- ये तो फायर है

जबरन फोटो खींचने लगा शख्स तो भड़क गए Salman Khan, गुस्से में आंखें तरेरते हुए दे डाली वॉर्निंग

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई