बॉलीवुड में शाहरुख खान और गौरी की शादी को 28 साल पूरे हो गए। उनकी शादी 28 साल पहले 25 अक्टूबर 1991 को हुई थी।
मुंबई. बॉलीवुड में शाहरुख खान और गौरी की शादी को 28 साल पूरे हो गए। उनकी शादी 28 साल पहले 25 अक्टूबर 1991 को हुई थी। ऐसे में अपनी शादी की 28वीं सालगिरह पर इंस्टाग्राम पर गौरी के साथ एक फोटो शेयर कर दिल की बात लिखी। इनकी जोड़ी को फैंस काफी पसंद भी करते हैं और मिसाल देते हैं। इनकी जितनी इंटरेस्टिंग जोड़ी है उतनी इनकी लव स्टोरी भी।
शाहरुख ने लिखी दिल की बात
शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम पर गौरी खान के लिए एक ब्लैक एंड व्हाइट शेयर करते हुए लिखा है, 'हमेशा यही लगता है कि जैसे कल की बात हो। लगभग तीन दशक और तीन बच्चे। मेरे द्वारा बताई गई सभी परियों की कहानियों के अलावा, मेरा मानना है कि यह मुझे उतना ही सुंदर लगा है जितना सुंदर हो सकता है!'
ऐसी है दोनों की लव स्टोरी
शाहरुख और गौरी खान की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। दोनों ने एक-दूसरे को पाने के लिए खूब पापड़ बेले और आखिरकार अंत में इनके प्यार की ही जीत हुई। दोनों की पहली मुलाकात 1984 में एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी के दौरान हुई थी। तब शाहरुख सिर्फ 18 साल के थे। किंग खान ने देखा कि पार्टी में गौरी किसी और लड़के के साथ डांस कर रही हैं। लेकिन उन्हें ये बात पसंद नहीं आई। गौरी डांस करने में शरमा रही थीं। शाहरुख ने हिम्मत जुटाई और गौरी को डांस के लिए पूछा। लेकिन गौरी ने कुछ खास इंट्रेस्ट नहीं दिखाया और कहा कि वो अपने ब्वॉयफ्रेंड का इंतजार कर रही हैं। गौरी की य बात सुनकर किंग खान के चेहरे पर उदासी आ गई थी और मानों ऐसा हुआ कि सारे सपने चकना चूर हो गए हो।
शादी में रिलीजन को लेकर आई थी दिक्कतें
शाहरुख-गौरी को शादी के काफी पापड़े बेलनी पड़ी। शाहरुख मुस्लिम और गौरी हिंदू ब्राह्मण परिवार से थीं। गौरी के पिता प्योर वेजिटेरियन थे। गौरी के पैरेंट्स इस शादी के लिए कभी तैयार नहीं होते। इसके अलावा शाहरुख उस वक्त फिल्मों के लिए स्ट्रगल कर रहे थे। शाहरुख और गौरी तो अपने प्यार को शादी में बदलने के लिए तैयार थे मगर दोनों के धर्म अलग होने की वजह से इनके घरवालों को कड़ी आपत्ति थी। फिर 26 अगस्त 1991 को शाहरुख और गौरी ने कोर्ट में शादी कर ली। बाद में इन दोनों का निकाह भी हुआ, जिसमें गौरी का नाम आयशा रखा गया। इसके बाद 25 अक्टूबर, 1991 को हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक दोनों की शादी हुई।