शाहरुख-गौरी की शादी को पूरे हुए 28 साल, किंग खान ने फोटो शेयर कर लिखी दिल की बात

बॉलीवुड में शाहरुख खान और गौरी की शादी को 28 साल पूरे हो गए। उनकी शादी 28 साल पहले 25 अक्टूबर 1991 को हुई थी।

Asianet News Hindi | Published : Oct 25, 2019 4:54 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड में शाहरुख खान और गौरी की शादी को 28 साल पूरे हो गए। उनकी शादी 28 साल पहले 25 अक्टूबर 1991 को हुई थी। ऐसे में अपनी शादी की 28वीं सालगिरह पर इंस्टाग्राम पर गौरी के साथ एक फोटो शेयर कर दिल की बात लिखी। इनकी जोड़ी को फैंस काफी पसंद भी करते हैं और मिसाल देते हैं। इनकी जितनी इंटरेस्टिंग जोड़ी है उतनी इनकी लव स्टोरी भी। 
  
शाहरुख ने लिखी दिल की बात

शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम पर गौरी खान के लिए एक ब्लैक एंड व्हाइट शेयर करते हुए लिखा है, 'हमेशा यही लगता है कि जैसे कल की बात हो। लगभग तीन दशक और तीन बच्चे। मेरे द्वारा बताई गई सभी परियों की कहानियों के अलावा, मेरा मानना है कि यह मुझे उतना ही सुंदर लगा है जितना सुंदर हो सकता है!'

Latest Videos

 

ऐसी है दोनों की लव स्टोरी 

शाहरुख और गौरी खान की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। दोनों ने एक-दूसरे को पाने के लिए खूब पापड़ बेले और आखिरकार अंत में इनके प्यार की ही जीत हुई। दोनों की पहली मुलाकात 1984 में एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी के दौरान हुई थी। तब शाहरुख सिर्फ 18 साल के थे। किंग खान ने देखा कि पार्टी में गौरी किसी और लड़के के साथ डांस कर रही हैं। लेकिन उन्हें ये बात पसंद नहीं आई। गौरी डांस करने में शरमा रही थीं। शाहरुख ने हिम्मत जुटाई और गौरी को डांस के लिए पूछा। लेकिन गौरी ने कुछ खास इंट्रेस्ट नहीं दिखाया और कहा कि वो अपने ब्वॉयफ्रेंड का इंतजार कर रही हैं। गौरी की य बात सुनकर किंग खान के चेहरे पर उदासी आ गई थी और मानों ऐसा हुआ कि सारे सपने चकना चूर हो गए हो। 

शादी में रिलीजन को लेकर आई थी दिक्कतें

शाहरुख-गौरी को शादी के काफी पापड़े बेलनी पड़ी। शाहरुख मुस्लिम और गौरी हिंदू ब्राह्मण परिवार से थीं। गौरी के पिता प्योर वेजिटेरियन थे। गौरी के पैरेंट्स इस शादी के लिए कभी तैयार नहीं होते। इसके अलावा शाहरुख उस वक्त फिल्मों के लिए स्ट्रगल कर रहे थे। शाहरुख और गौरी तो अपने प्यार को शादी में बदलने के लिए तैयार थे मगर दोनों के धर्म अलग होने की वजह से इनके घरवालों को कड़ी आपत्ति थी। फिर 26 अगस्त 1991 को शाहरुख और गौरी ने कोर्ट में शादी कर ली। बाद में इन दोनों का निकाह भी हुआ, जिसमें गौरी का नाम आयशा रखा गया। इसके बाद 25 अक्टूबर, 1991 को हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक दोनों की शादी हुई।

Share this article
click me!

Latest Videos

Iran Attack on Israel: इजराइल के सामने बड़ी मुश्किल, ईरान के ये 7 'प्यादे' बढ़ा रहे हैं टेंशन
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम