
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में इन दिनों ज्यादातर सेलेब्स अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट्सको पूरा करने में जुटे है। एक ओर जहां आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा सुर्खियों में बनी हुई है वहीं दूसरी ओर सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भी अपने-अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा में बिजी है। इसी बीच खबर आ रही है शाहरुख को सलमान की फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) के लिए शूटिंग करनी है लेकिन वे समय नहीं निकाल पा रहे है और इसी वजह से भाईजान को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। बता दें कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में शाहरुख का कैमियो है और सलमान लीड रोल में हैं। सलमान के साथ कैटरीना कैफ लीड एक्ट्रेस है। वहीं, शाहरुख भी यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म पठान (Pathan) में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आने वाले है। इस फिल्म में सलमान का कैमियो है।
टाइगर 3 में शूट करना है कैमियो
रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान को सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 के लिए कैमियो शूट करना है, लेकिन वे समय नहीं निकाल पा रहे है। दरअसल, इसके पीछे की वजह यह है कि शाहरुख ने अपनी फिल्म डंकी के लिए अपना ट्रांसफॉमेशन किया है और इसी वजह से टाइगर 3 की शूटिंग नहीं कर पा रहे है। कहा जा रहा है कि उन्हें अभी और 2 महीने का वक्त चाहिए, इसके बाद ही वे टाइगर 3 की शूटिंग कर पाएंगे। इससे साफ होता है कि सलमान को अभी और 2 महीने इंतजार करना होगा। टाइम्स ऑफ इंडिया को फिल्म से जुड़े एक सोर्स ने बताया है कि शाहरुख खान को अभी करीब 2 महीने का वक्त लगेगा। डायरेक्टर एटली की फिल्म के लिए उन्होंने अपना लुक पूरी तरह से बदल दिया है। बता दें कि शाहरुख-सलमान एक साथ टाइगर 3 का क्लाइमैक्स शूट करेंगे। खबरों की मानें तो शाहरुख की फिल्म पठान जहां खत्म होगी वहीं से सलमान की फिल्म टााइगर 3 शुरू होगी।
कभी ईद कभी दिवाली में बिजी सलमान खान
रिपोर्ट्स की मानें तो इन दिनों सलमान खान अपनी फिल्म कभीईद कभी दिवाली की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई की कुछ लोकेशन्स पर सेट्स तैयार किए गए है। सलमान से शूटिंग भी शुरू कर दी है। बता दें कि इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े, शहनाज गिल राघव जुयाल भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
आमिर खान की बेटी ने ब्वॉयफ्रेंड संग रिलेशनशिप के 2 साल पूरे होने पर मनाया जश्न, देखें 7 Hot Photos
बचपन की दोस्त को केके ने बनाया था हमसफर, संगीत की ट्रेनिंग नहीं लेने के बावजूद थे एक बेहतरीन सिंगर
KK Death: सामने आया वह वीडियो जब परफार्मेंस के दौरान KK की तबीयत हुई खराब, बोले- अस्पताल ले चलो
गर्मी में इतनी सेक्सी ड्रेस में नोरा फतेही को देख छूटा पसीना पर एक वजह से सुनने पड़े ताने, 7 PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।