शाहरुख से एक शख्स ने पूछा, सही सही बताना पीएम केयर्स फंड में कितना दिया? एक्टर ने दिया ये जवाब

कोरोना लॉकडाउन के बीच शाहरुख खान एक बार फिर अपने फैन्स के साथ ट्विटर पर जुड़े हुए हैं। उन्होंने  #ASKSRK सेशन शुरू किया, जिसमें उनके फैन्स ने बड़े अजीबोगरीब सवाल भी पूछे।

मुंबई। कोरोना लॉकडाउन के बीच शाहरुख खान एक बार फिर अपने फैन्स के साथ ट्विटर पर जुड़े हुए हैं। उन्होंने  #ASKSRK सेशन शुरू किया, जिसमें उनके फैन्स ने बड़े अजीबोगरीब सवाल भी पूछे। हालांकि शाहरुख ने लोगों के ऊटपटांग सवालों के भी बखूबी जवाब दिए। एक फैन ने तो शाहरुख खान से पीएम केयर्स फंड में दान देने को लेकर ही सवाल कर डाला। इस पर शाहरुख ने भी करारा जवाब दिया। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते शाहरुख खान ने अपना चार मंजिला ऑफिस बीएमसी को क्वारंटीन सेंटर बनाने के लिए दिया है। 

आस्क SRK सेशन में एक फैन ने शाहरुख से सवाल पूछते हुए कहा, "सच-सच बताना कितना दान दिया पीएम फंड में?" फैन के इस सवाल पर शाहरुख ने उसे जवाब देते हुए कहा- 'रियली, खजांची है क्या?' अब शाहरुख खान का यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस पर रिएक्ट भी कर रहे हैं।

 

बता दें कि शाहरुख ने #AskSRK सेशन शुरू करने से पहले एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था- 'एक अच्छा आइडिया है। चलिए #AskSRK खेलते हैं। लेकिन ज्यादा देर के लिए नहीं क्योंकि मुझे जाना है...कुछ नहीं...चलिए इस हैशटैग के साथ शुरू कीजिए।' 

Share this article
click me!

Latest Videos

2002 और 5 बम ब्लास्ट को लेकर मोदी ने बताया अपना दर्द
महाकुंभ 2025 जयपुर राजस्थान की तर्ज पर बनाया गया हवामहल
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...
PUSHPA 2 की एक्टिंग से बेटे की हैसियत तक, देखें VIP घाट पर अघोरी की हरकतों का मजेदार वीडियो
पेशवाई