शाहरुख खान ने जैसे ही लगाया गले, खिल उठा 'मां' का चेहरा, बिग बी दिवाली पार्टी की INSIDE PHOTOS

Published : Oct 25, 2022, 04:12 PM IST
शाहरुख खान ने जैसे ही लगाया गले, खिल उठा 'मां' का चेहरा, बिग बी दिवाली पार्टी की INSIDE PHOTOS

सार

दीपावली के मौके पर अमिताभ बच्चन ने अपने घर पर बीती रात एक पार्टी दी थी। इस मौके पर शाहरुख खान आपनी ऑनस्क्रीन मां किरण खेर को गले लगाते नजर आए। किरण ने शाहरुख के साथ वाली फोटोज शेयर की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बीती रात अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan) ने अपने घर पर दिवाली पार्टी दी। हालांकि, उनकी ये पार्टी काफी प्राइवेट थी, जिसमें उन्होंने अपने बहुत ही करीबी और खास दोस्तों को इन्वाइट किया था। इस पार्टी में जहां शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को बुलाया गया था वहीं, अनुपम खेर (Anupam Kher) भी अपनी फैमिली के साथ पहुंचे। अनुपम की पत्नी किरण खेर ( Kirron Kher) ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है। एक फोटो में वे अपने ऑनस्क्रीन बेटे शाहरुख के साथ पोज देती नजर आ रही है। फोटो में शाहरुख, किरण को गले लगाते मुस्कराते नजर आ रहे है। फोटो शेयर कर किरण ने लिखा- बीती रात में अपने डियर फ्रेंड शाहरुख से मिली। उनसे हुई मुलाकात काफी शानदार रही। फोटो में देखा जा सकता है कि किरण ने लाल रंग का गोल्डन वर्क किया सूट पहन रखा है, वहीं, शाहरुख ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं।

 


ओम शांति ओम में साथ किया था शाहरुख-किरण ने काम
आपको बता दें कि 2007 में आई फराह खान की फिल्म ओम शांति ओम में शाहरुख खान और किरण खेर ने साथ काम किया था। फिल्म ने किरण ने शाहरुख की मां का किरदार निभाया था। इसके साथ ही उन्होंने बिग बी की हाउस पार्टी से कुछ और फोटोज भी शेयर की है। एक फोटो में अमिताभ बच्चन के साथ सोफे पर बैठी नजर आ रही है। वहीं, एक अन्य फोटो में वे बेटे सिकंदर खेर और अभिषेक बच्चन के साथ नजर आ रही है। फोटोज शेयर कर उन्होंने लिखा- बच्चन्स के साथ दिवाली। उनकी फोटोज पर फैन्स के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स भी कमेंट्स कर रहे हैं। अनुपम और सिकंदर ने भी अमिताभ बच्चन के साथ एक-एक तस्वीर शेयर की है। अनुपम ने बिग बी के साथ फोटो शेयर कर लिखा- अमितजी, जयाजी, अभिषेक और ऐश्वर्या आपके यहां शानदार दीपावली अनुभव के लिए धन्यवाद। आप सभी के साथ दिवाली पर समय बिताकर बहुत अच्छा लगा, प्यार और दुआ हमेशा। शुभ दीपावली। सिकंदर ने भी अभिषेक के साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा- रोशनी और दोस्तों से प्यार करने के लिए।

 


बेहद खूबसूरत दिखी ऐश्वर्या राय
एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन दिवाली पार्टी में मौजूद गेस्ट के साथ पोज देते नजर आ रहे है। सामने आई फोटो में ऐश्वर्या लाल रंग के सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। आपको बता दें कि चार साल बाद ऐश हाल ही में फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 नजर आई थी। मणि रत्नम की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट पर काम शुरू किया जाएगा। 

 

ये भी पढ़ें
MMS कांड वाली अंजली अरोड़ा का दिवाली लुक बर्दाश्त नहीं कर पाए लोग, बोले-अब सती सावित्री मत बन

बनठन कर दिवाली पार्टी में पहुंची मलाइका अरोड़ा, भूमि पेडनेकर की बोल्डनेस देख सभी शॉक्ड, PHOTOS

अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में बहू ऐश्वर्या राय ने लूटी महफिल, 10 PHOTOS में देखें सेलिब्रेशन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई