शक्ति कपूर की बेटी ने सुशांत राजपूत के लिए लिखी इमोशनल पोस्ट, बताया अपनी तरह का अकेला शख्स

Published : Jun 18, 2020, 08:56 PM ISTUpdated : Jun 19, 2020, 02:24 PM IST
शक्ति कपूर की बेटी ने सुशांत राजपूत के लिए लिखी इमोशनल पोस्ट, बताया अपनी तरह का अकेला शख्स

सार

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री गहरे सदमे में है। हर कोई अपने-अपने तरीके से सुशांत को याद कर रहा है। कोई उनके साथ बिताए हुए वक्त को याद कर रहा है तो कोई सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर अपने दिल की बात बता रहा है। 

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री गहरे सदमे में है। हर कोई अपने-अपने तरीके से सुशांत को याद कर रहा है। कोई उनके साथ बिताए हुए वक्त को याद कर रहा है तो कोई सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर अपने दिल की बात बता रहा है। शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा ने भी सुशांत को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने सुशांत को बेहतरीन को-स्टार बताने के साथ ही एक अद्भुत इंसान भी कहा है। 

 

श्रद्धा ने लिखा, पिछले दिनों जो कुछ भी हुआ अब उसको स्वीकार करने और उस घटना से उबरने की कोशिश कर रही हूं। हालांकि ये बहुत कठिन है। जैसे एक बहुत बड़ा शून्य सा हो गया है। प्रिय सुशांत, तुम जीवन को लेकर उत्सुक, हर जगह खूबसूरती देखने वाले और अपनी ही धुन पर नाचते वाले शख्स थे।

श्रद्धा ने आगे लिखा, 'मैं उन्हें सेट पर देखने के लिए हमेशा उत्सुक रहती थी, सोचती थी कि आगे हम कौन सी बातें करेंगे। वो एक बेहतरीन को-एक्टर होने के साथ ही अद्भुत इंसान भी थे। उन्हें लोगों की चिंता रहती थी और उन्हें खुश देखना चाहते थे। उनकी प्यारी सी मुस्कान, वो पल जो हमने साथ गुजारे, जादुई रोमांच से भरे हुए थे। उन्होंने अपने टेलीस्कोप से मुझे चांद भी दिखाया था और मैं इतने करीब से उसकी खूबसूरती देखकर निःशब्द हो गई थी। 
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar के रैपर Flipperachi आ रहे भारत, इस शहर में होगा पहला लाइव कंसर्ट
Payal Gaming का किसने किया था प्रायवेट वीडियो लीक, सायबर क्राइम ने सुलाझाई गुत्थी?