आखिरकार ऑफिशियली एक-दूसरे से अलग हुए शमिता शेट्टी-राकेश बापट, पोस्ट शेयर कर क्लियर की सारी बातें

Published : Jul 27, 2022, 06:50 AM ISTUpdated : Jul 27, 2022, 07:10 AM IST
आखिरकार ऑफिशियली एक-दूसरे से अलग हुए शमिता शेट्टी-राकेश बापट, पोस्ट शेयर कर क्लियर की सारी बातें

सार

शमिता शेट्टी और राकेश बापट ने अपने अलग होने की जनकारी शेयर की। दोनों आखिरकार ऑफिशियली अलग हो गए। अपनी-अपनी इंस्टा स्टोरी पोस्ट पर दोनों ने इस बात को क्लियर किया कि वे अलग हो गए है। बता दें कि दोनों की मुलाकात बिग बॉस ओटीटी में हुई थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. लंबे समय से शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Raqesh Bapat) की ब्रेकअप की खबरें आ रही थी। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस बात को लेकर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया था। लेकिन अब लगता है कि दोनों एक-दूसरे से ऑफिशियली अलग हो गए है। बीती रात दोनों ने ही अपनी-अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर सारी बातें क्लियर की। बता दें कि दोनों की लव स्टोरी बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) से शुरू हुई थी। इसके बाद जब शमिता बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की कंटेस्टेंट बनी तब भी सलमान खान (Salman Khan) के शो में राकेश को वाइल्ड गार्ड एंट्री मिली थी। फिर घर से बाहर आने के बाद भी दोनों को लंबे समय तक साथ देखा गया था। अब पोस्ट शेयर कर दोनों ने बताया कि उनके रास्ते अलग हो गए हैं।

 

राकेश बापट ने शेयर की लंबी-चौड़ी पोस्ट
राकेश बापट ने इंस्टा स्टोरी पर लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर बताया कि वे शमिता शेट्टी से अलग हो गए है। उन्होंने लिखा- आप सभी को यह बताना चाहता हूं कि अब मैं और शमिता साथ नहीं है। हम एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। हम एक-दूसरे से ऐसी जगह पर मिले थे जिसके बारे में मैंने शायद कभी सोचा तक नहीं था। थैंक्यू सारा प्यार और सपोर्ट के लिए। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि यह तो सभी जानते हैं कि मैं पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा बातें करना पसंद नहीं करता हूं, लेकिन यह सब आपको बताना जरूरी था। मैं अपने ब्रेकअप की जानकारी ऑफिशियली सबको देना चाहता था। मुझे लगा कि मेरे फैन्स को यह बात पता होनी चाहिए। वैसे, आपको ब्रेकअप की बात जानकर बुरा लगा होगा लेकिन फिर भी आपका सपोर्ट और प्यार मुझे हमेशा चाहिए।


क्लियर करना जरूरी था- शमिता शेट्टी
शमिता शेट्टी ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर अपनी बात कही। उन्होंने लिखा- मुझे लगा कि यह क्लियर करना बहुत जरूरी थी कि राकेस और मैं अब साथ नहीं है और यह काफी समय से है। साथ ही उन्होंने अपने म्यूजिक वीडियो को लेकर भी बात कही। उन्होंने फैन्स से प्यार और सपोर्ट देने की बात रही। बता दें कि शमिता का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा है। वे लंबे समय से किसी फिल्म में भी नजर नहीं आई है।

 

ये भी पढ़ें
ये हैं अक्षय कुमार की खूबसूरत साली, ऐसे दिखते हैं साढू भाई, जानें कहां-क्या कर रही राजेश खन्ना की बेट

40 रीटेक में पूरा किया था अमजद खान ने महज 3 शब्द का डायलॉग, एक बुरी लत के हो गए थे शिकार

अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों से भी पीछे शमशेरा, वीकेंड कलेक्शन की Top 5 मूवीज लिस्ट से भी बाहर

करोड़ों फीस लेने के बाद भी बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप ये सुपरस्टार्स, चौथे नंबर वाला तो हुआ लगातार 3 बार फेल

Sexy Photos: पोर्न स्टार मिया खलीफा ने बोल्ड-हॉट लुक से हिलाया इंटरनेट, बिकिनी में दिए ऐसे-ऐसे पोज

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar के रैपर Flipperachi आ रहे भारत, इस शहर में होगा पहला लाइव कंसर्ट
Payal Gaming का किसने किया था प्रायवेट वीडियो लीक, सायबर क्राइम ने सुलाझाई गुत्थी?