आर्यन खान ड्रग केस को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने शाहरुख खान पर लगाया गंभीर आरोप, जानें पूरा माजरा

Published : Jun 08, 2022, 11:05 AM ISTUpdated : Jun 08, 2022, 12:10 PM IST
आर्यन खान ड्रग केस को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने शाहरुख खान पर लगाया गंभीर आरोप, जानें पूरा माजरा

सार

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग केस में क्लीनचिट मिल गई है। लेकिन इस केस को लेकर ऐसा लगता है कि शत्रुघ्न सिन्हा और शाहरुख के बीच दूरियां बढ़ जाएंगी। इसके पीछे वजह बॉलीवुड के बादशाह खान का थैक्यू नहीं बोलना है।

एंटरटेनमेंट डेस्क.अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा (shatrughan sinha)  ने हाल ही में शाहरुख खान पर निराशा जाहिर की है। वह उन कई सेलेब्स में से एक थे जो आर्यन खान के ड्रग-ऑन-क्रूज़ मामले में उनके साथ खड़े थे। उनकी मदद की। अब, अनुभवी अभिनेता और राजनेता ने दावा किया कि शाहरुख खान ने उनके मदद के बदले थैक्यू तक नहीं बोला। 

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि  एक पैरेंट्स के रूप में मैंने शाहरुख खान (shah rukh khan) का दर्द महसूस किया। आर्यन खान को जिस तरह से ट्रीट किया जा रहा था, उसे देखकर हर कोई हल गया था। अगर उससे कोई गलती हुई थी तो उसे सुधारने की कोशिश करना चाहिए था ना कि लॉकअप में बंद कर देना चाहिए था। मैंने शाहरुख का दर्द महसूस किया और उनकी मदद की। उनके साथ खड़ा रहा। लेकिन बदले में मुझे शाहरुख ने थैक्यू तक नहीं कहा।

शाहरुख ने हेल्प नहीं मांगा था

मीडिया हाउस से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि क्या वो शाहरुख खान से संपर्क करेंगे तो उन्होंने कहा ,'नहीं, बिल्कुल नहीं। मैं क्यों करूंगा, मुझे उनसे काम की जरूरत नहीं है। मुझे उससे संपर्क करने की ज़रूरत नहीं है, असल में उसे मुझसे संपर्क करना चाहिए था।' हालांकि, उन्होंने कहा कि शाहरुख ने कभी भी उनका हेल्प नहीं मांगा था। 

आसनसोल से सांसद है शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न सिन्हा को आखिरी बार 2018 की फिल्म यमला पगला दीवाना में देखा गया था। उन्होंने सहायक की भूमिका निभाई थी। वो आसनसोल से लोकसभा सांसद हैं। वह इससे पहले प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं।

अक्टूबर 2021 में आर्यन को किया गया था गिरफ्तार

बता दें ड्रग केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन को क्लीन चिट मिल चुकी है। आर्यन खान को पिछले साल अक्टूबर में मुंबई के पास एक क्रूज जहाज पर एनसीबी के छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था। उन्हें कई दिनों तक जेल में रखा गया था।  मई 2022 में, एजेंसी की ओर से दायर चार्जशीट में 24 साल के आर्यन को क्लीनचिट दे दिया गया था। 

और पढ़ें:

विग्नेश से पहले इनके लिए नयनतारा का धड़का था दिल, शादीशुदा मर्द के साथ भी लड़ा चुकी हैं इश्क

अक्षय कुमार को 'गे'समझती थीं डिंपल कपाड़िया, ट्विंकल की शादी कराने से पहले रखी थी ये शर्त

रणवीर-दीपिका समेत ये सेलेब्स रहते हैं किराए के घर में, किसी का रेंट है 7 लाख तो कोई चुकाता है हर महीने 12 लाख

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस