तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है.. राहत इंदौरी ने दर्जन भर से ज्यादा फिल्मों में लिखे ये मशहूर गाने

मशहूर शायर और गीतकार राहत इंदौरी का 70 साल की उम्र में मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इससे पहले सोमवार शाम को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद से ही उन्हें इंदौर के अरबिंदो अस्तपाल में भर्ती किया गया था।

मुंबई/इंदौर। मशहूर शायर और गीतकार राहत इंदौरी का 70 साल की उम्र में मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इससे पहले सोमवार शाम को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद से ही उन्हें इंदौर के अरबिंदो अस्तपाल में भर्ती किया गया था। राहत इंदौरी के बेटे सतलज ने इस बात की जानकारी दी थी, बाद में खुद भी राहत इंदौरी ने इस बारे में ट्वीट किया था।

राहत इंदौरी ने बॉलीवुड के लिए भी कई गाने लिखे हैं। राहत इंदौरी ने सबसे पहले फिल्म 'सर' के लिए गाना लिखा था। इसमें उनके द्वारा लिखा गीत 'आज हमने दिल का हर किस्सा' काफी पॉपुलर हुआ था। इसके बाद उन्होंने खुद्दार, मर्डर, मुन्नाभाई एमबीबीएस, मिशन कश्मीर, करीब, इश्क, घातक और बेगम जान जैसी फिल्मों में गाने लिखे।

एक इंटरव्यू के दौरान राहत इंदौरी ने हिंदी फिल्मों के गानों पर बोलते हुए कहा था कि फिल्मों के गीतों से अब ‘शब्द’ गायब हो चुके हैं और यही वजह है कि शायर और शायरी फिल्म इंडस्ट्री से दूर होती जा रही हैं। अब फिल्मों में ढिंक चिका, ढिंक चिका.. जैसे गानों की डिमांड है, ऐसे ही गाने लिखे और गाए जा रहे हैं। इन गीतों में शायर का कोई काम नहीं है। ऐसे गाने तो कोई भी लिख देगा। 

Poet Rahat indori infected to corona virus, he admitted in ...

राहत इंदौरी द्वारा बॉलीवुड फिल्मों के लिखे मशहूर गीतों में कुछ इस तरह हैं। 
- आज हमने दिल का हर किस्सा (फ़िल्म- सर)
- तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है (फ़िल्म- खुद्दार)
- तुम मानो या न मानो, पर प्यार इंसां की जरूरत है (फ़िल्म- खुद्दार)
- रात क्या मांगे एक सितारा (फ़िल्म- खुद्दार)
- दिल को हजार बार रोका रोका रोका (फ़िल्म- मर्डर)
- एम बोले तो मास्टर मैं मास्टर (फ़िल्म- मुन्नाभाई एमबीबीएस)
- बुम्बरो बुम्बरो श्याम रंग बुम्बरो (फ़िल्म- मिशन कश्मीर)
- चोरी-चोरी जब नजरें मिलीं, चोरी चोरी फिर नींदें उड़ीं (फ़िल्म- करीब)
- देखो-देखो जानम हम, दिल अपना तेरे लिए लाए (फ़िल्म- इश्क़)
- नींद चुराई मेरी किसने ओ सनम तूने (फ़िल्म- इश्क़)
- कोई जाए तो ले आए मेरी लाख दुआएं पाए (फ़िल्म- घातक)

Share this article
click me!

Latest Videos

2002 और 5 बम ब्लास्ट को लेकर मोदी ने बताया अपना दर्द
महाकुंभ 2025 जयपुर राजस्थान की तर्ज पर बनाया गया हवामहल
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...
PUSHPA 2 की एक्टिंग से बेटे की हैसियत तक, देखें VIP घाट पर अघोरी की हरकतों का मजेदार वीडियो
पेशवाई