
मुंबई. पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) दिल खुश अंदाज और अपने चुलबुलेपन के लिए जानी जाती हैं। एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद वो पूरी तरह टूट गई थी। लेकिन वक्त के साथ-साथ उन्होंने खुद को संभाला अब वो फिर से पुराने रूप में आ गई हैं। इतना ही नहीं दोबारा कैमबैक करने वाली शहनाज गिल पहले से बदली-बदली भी नजर आईं। कम वजन और ग्लैमरस अवतार में वो प्रोफेशनल लाइफ में लौटी हैं।
शहनाज गिल के मुश्किल वक्त में फैंस का काफी सपोर्ट मिला। जिसकी वजह से वो अपने चाहनेवालों का शुक्रिया अदा करती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर वो आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करके फैंस को खुश करती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम से वीडियो शेयर की है, जिसमें वह अपने पड़ोसियों के साथ गिद्दा करती नजर आ रही हैं।
वीडियो में वो अपने घर की गली में पड़ोसियों के साथ गाती और डांस करती दिख रही हैं। हल्के गुलाबी रंग का सूट और चप्पल में वो बेहद ही सिंपल दिखीं। लेकिन चेहरे पर नूर बरकरार था। वो कभी घूंघट के बिना तो कभी घूंघट डालकर गिद्दा करती दिखीं। फैंस उनकी इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं।
फैंस का बरस रहा है प्यार
वीडियो देखकर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं। एक फैंस ने लिखा,'शहनाज की सादगी ही उन्हें यूनिक बनाती हैं।'वहीं, एक फैंस ने लिखा, 'हाय मेरी पुरानी शहनाज गिल वापस आ गई।' वहीं एक यूजर ने लिखा,'हमारे दिल की क्वीन लौट आईं।'वहीं एक ने लिखा,बेबी भगवान आपको हमेशा चमकाए आप बेस्ट हो।' इसके अलावा लोग शहनाज के लिए खूब हार्ट का इमोजी शेयर कर रहे हैं।
शहनाज ने खुश रहने का किया वादा
हाल ही में एक इंटरव्यू में शहनाज गिल ने कहा कि सिद्धार्थ चाहता था कि मैं हमेशा खुश रहूं तो मैं हमेशा खुश रहूंगी। वो हमेशा मेरे पास है। इसके साथ ही अपने काम को लेकर बोली कि मुझे बहुत आगे जाना है और बहुत कुछ करना है।
और पढ़ें:
रणबीर की होने वाली हमसफर आलिया भट्ट के 8 मेकअप लुक्स, हर आउटफिट के लिए है परफेक्ट
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट RK हाउस में नहीं बल्कि यहां लेंगे फेरे, इस लकी नंबर से भी जुड़ा है खास कनेक्शन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।