शिल्पा के बर्थडे पर पति ने लिखा प्यार भरा मैसेज, बोले-मेरी कमियों को तुमने अपने प्यार से मिटा दिया

Published : Jun 08, 2020, 04:43 PM ISTUpdated : Jun 08, 2020, 04:44 PM IST
शिल्पा के बर्थडे पर पति ने लिखा प्यार भरा मैसेज, बोले-मेरी कमियों को तुमने अपने प्यार से मिटा दिया

सार

मुंबई। शिल्पा शेट्टी आज 45 साल की हो चुकी हैं। 8 जून, 1975 को जन्मी शिल्पा शेट्टी के बर्थडे के मौके पर पति राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इसके साथ ही राज कुंद्रा ने शिल्पा के लिए एक प्यार भरी पोस्ट भी शेयर की, जिसमें उन्होंने कहा कि तुम्हारी वजह से मेरे जीवन को एक अर्थ मिल गया। 

मुंबई। शिल्पा शेट्टी आज 45 साल की हो चुकी हैं। 8 जून, 1975 को जन्मी शिल्पा शेट्टी के बर्थडे के मौके पर पति राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इसके साथ ही राज कुंद्रा ने शिल्पा के लिए एक प्यार भरी पोस्ट भी शेयर की, जिसमें उन्होंने कहा कि तुम्हारी वजह से मेरे जीवन को एक अर्थ मिल गया। 

राज कुंद्रा ने आगे लिखा, मेरी प्रिय पत्नी, तुम वो औरत हो, जिसने मेरे अंदर की कमियों को अपने प्यार से खत्म कर दिया। तुम सिर्फ मेरे बच्चों की मां नहीं हो, बल्कि जिंदगी और दिल की रानी भी हो। मैं तुम्हें शब्दों से भी कहीं बढ़कर प्यार करता हूं। हैपी बर्थडे मेरी जान, शिल्पा शेट्टी। पति की इस पोस्ट पर शिल्पा ने भी Awww लिखते हुए जवाब दिया। बता दें कि शिल्पा के बर्थडे पर राज कुंद्रा ने जो वीडियो शेयर किया, वो दोनों के अलग-अलग फोटोज से मिलकर बना है। 

राज की इस पोस्ट पर करणवीर बोहरा, आयशा श्रॉफ, अनिता हसनंदानी, केन घोष, सारा अली खान समेत कई सेलेब्रिटी ने शिल्पा शेट्टी को जन्मदिन की बधाई दी है। शिल्पा का जन्म 8 जून 1975 को हुआ था। शिल्पा के दो बच्चे हैं, बेटा विआन 8 साल का है, जबकि बेटी अभी 4 महीने की है।

PREV

Recommended Stories

Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत
2025 में ये 8 फ़िल्में हुईं 300 करोड़ क्लब में शामिल, एक ने तो 3 दिन में ले ली थी एंट्री