श्वेता तिवारी पर उनके कर्मचारी ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप, बोला, '2 साल से नहीं लौटा रहीं मेरे पैसे'

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पर उनके कर्मचारी ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस के एक्टिंग स्कूल में बतौर टीचर का काम कर चुके राजेश पाण्डेय का कहना है कि श्वेता उनके तकरीबन 52 हजार रुपए नहीं लौटा रही हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 27, 2020 9:43 AM IST / Updated: Oct 27 2020, 03:23 PM IST

मुंबई. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पर उनके कर्मचारी ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस के एक्टिंग स्कूल में बतौर टीचर का काम कर चुके राजेश पाण्डेय का कहना है कि श्वेता उनके तकरीबन 52 हजार रुपए नहीं लौटा रही हैं। पिछले दो साल से वो अपने पैसे के लिए श्वेता से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन एक्ट्रेस उनका जवाब नहीं दे रही हैं। श्वेता के स्कूल में एक्टिंग सिखाते थे राजेश...

हाल ही में एक इंटरव्यू में राजेश ने बताया कि 'वो पिछले पांच सालों से श्वेता तिवारी की एक्टिंग स्कूल में एक्टिंग सिखाते थे। साल 2012 से उनकी अकेडमी से जुड़े थे, जहां तकरीबन 10-15 बच्चों को नियमित तौर से एक्टिंग सीखाते थे। दुर्भाग्यवश दो साल पहले श्वेता को अपना एक्टिंग स्कूल बंद करना पड़ा था। क्योंकि वहां बच्चे नहीं आते थे। हालांकि, उन्होंने राजेश को आश्वासन दिया था कि वो उनके पैसे दे देंगी। लेकिन अब दो साल हो गए हैं, ना ही उन्होंने उनकी बची सैलरी दी और ना ही इनकम टैक्स के नाम पर काटे हुए पैसे दे रही हैं।'

Latest Videos

Shweta Tiwari falls prey to death rumours - Entertainment - Dunya News

इतनी ही शख्स की एक महीने की सैलरी 

राजेश ने इंटरव्यू में आगे बताया कि अब जब कोरोना में सब लोग एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं। इसके उलट श्वेता तिवारी ने अपवे कर्मचारी राजेश के पैसे नहीं दे रही हैं। उनकी एक महीने की सैलरी 40000 है। हद तो तब हो गई जब एक्ट्रेस ने सैलरी का 10 प्रतिशत टैक्स के नाम पर काटा कि वो उसे टैक्स डिपार्टमेंट में जमा करेंगी वो भी जमा नहीं करवाए, जो लगभग 12000 का है। इधर 6-7 महीनों से सारे स्कूल बंद हैं और राजेश आर्थिक रूप से खाली हो गए हैं। 

'उन्होंने श्वेता को इस बीच कई बार कहा कि 'कृप्या वो उनके पैसे दे दें। लेकिन, ना तो वो कुछ रिप्लाई करती हैं और ना ही राजेश का फोन उठाती हैं। उन्होंने कई बार उन्हें ब्लॉक भी कर दिया। अभी वो अपने घर का रेंट भी नहीं दे पा रहा हैं। राजेश उम्मीद करते हैं कि श्वेता की ये बात लोगों तक पहुंचने के बाद, वो उनका पैसा लौटा देंगी। वो कहते हैं कि वो एक स्त्री हैं और वो उनका सम्मान भी करते हैं, लेकिन उनका ये रवैया माफी के लायक नहीं है। ऐसे समय में जब पैसे किसी के पास नहीं हैं, वो कहां जाए और किससे मदद मांगे।'

कितने लोगों के लिए श्वेता तिलारी एक प्रेरणा हैं: राजेश पाण्डेय

राजेश पाण्डेय ने आखिरी में कहा कि 'कितने लोगों के लिए श्वेता तिवारी एक प्रेरणा हैं। लोग उन्हें पसंद करते हैं, लेकिन उनका दूसरा चरित्र वो है जिसे राजेश देख रहे हैं। खुद की हालत पर वो शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं। उनके पास अब इतने पैसे हैं कि वो 3-4 दिन खाना खा सकते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी ये गुहार देखकर वो उन्हें पैसे लौटा देंगी। अब ऐसे में देखना ये होगा कि श्वेता तिवारी का इस मामले को लेकर क्या रिएक्शन होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
उपचुनाव में डिसाइडिंग फैक्टर साबित हो सकती है मायावती की एंट्री, 5 प्वाइंट में समझिए कैसे
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल