जमीन पर बैठकर खाना...मां की गोद में लेटना, ऐसी जिंदगी जीते थे सिद्धू मूसेवाला, देखें इमोनशल करने वाला Video

Published : Jun 06, 2022, 02:04 PM ISTUpdated : Jun 06, 2022, 03:41 PM IST
 जमीन पर बैठकर खाना...मां की गोद में लेटना, ऐसी जिंदगी जीते थे सिद्धू मूसेवाला, देखें इमोनशल करने वाला Video

सार

सिद्धू मूसेवाला हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन वो अपने गानों के जरिए हमेशा हम सबके बीच जिंदा रहेंगे। उनकी मौत के बाद कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें करोड़ों के मालिक मूसेवाला गांव में कितना सिंपल लाइफ जीते थे उसकी झलक उसमें देखने को मिल रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क.  पंजाबी सिंगरसिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या की खबर सुनकर पूरा देश हैरान था। 29 मई को रैपर सिद्धू मूसेवाला ((Sidhu Moosewala Murder) की दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी गई थी। उनकी मौत से उनके परिवारवालों के साथ-साथ उनके चाहनेवालों को गहरा सदमा लगा है। सोशल मीडिया पर सिद्धू मूसेवाला के अनदेखें वीडियोज शेयर हो रहे हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें वो बेहद ही सिंपल लाइफ जीते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं वो अपने मां के कितने करीब  थी इस वीडियो में उसकी भी झलक देखने को मिल रही है। वीडियो देखकर फैंस इमोशनल हो रहे हैं।

28 साल के सिद्धू मूसेवाला करोड़ों की संपत्ति के मालिक थे। नाम और शोहरत के बावजूद वो काफी साधारण लाइफ जीते थे। सिद्धू मूसेवाला जब भी अपने गांव मूसा जाते थे तो एक आम जिंदगी जीते थे। वो गांव की जिंदगी में रच बस जाते थे। उन्हें देखकर कोई नहीं कह सकता था कि वो दुनिया के कई हिस्सों में मशहूर हैं। वायरल हो रहे वीडियो में उनका वहीं अंदाज देखने को मिल रहा है। वो ट्रैक्टर चलाते हुए दिख रहे हैं। तो कभी दोस्तों के साथ खेत की जमीन पर बैठकर खाना खाते हुए। एक जगह वो वो मां की गोद में लेटे हुए नजर आ रहे हैं। तो कभी चूल्हे के पास बैठकर परिवारवालों से बात करते हुए। उनका ये वीडियो देखकर फैंस इमोशनल हो रहे हैं।

मां के बेहद करीब थे मूसेवाला

सिद्धू अपने मां के काफी करीब थे। उन्हें जब भी वक्त मिलता था मां के पास चले जाते थे। उनके जाने से सबसे ज्यादा जिस पर गम का पहाड़ टूटा है वो उनकी मां हैं। मां अपने  बेटे को दूल्हा बनते हुए देखना चाहती थी। शादी की तैयारी कर रही थी। लेकिन उनका ये सपना पूरा नहीं हो सका।

मां से कंघी कराते थे मूसेवाला

सिद्धू मूसेवाला अपने मां के कितने करीब थे उनके एक इंटरव्यू में कही एक बात से पता चल जाता है। उन्होंने एक शो में कहा था कि जब भी वो कहीं बाहर जाते हैं तो मां से बालों में कंघी कराते हैं।वहीं उनके बालों को बांधती हैं। ये उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी है। मूसेवाला के जाने के बाद उनकी मां पूरी तरह टूट गई है। वहीं, पुलिस सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को पकड़ने में जुटी हुई है।

और पढ़ें:

इमरान हाशमी की ये हीरोइन और भी हो गई हैं हॉट एंड सेक्सी, तस्वीर शेयर कर पूछा फेवरेट चॉकलेट

IIFA 2022 में सलमान खान के छलके आंसू, बोनी कपूर और सुनील शेट्टी को इस बात के लिए किया शुक्रिया

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई