सिद्धू मूसेवाला की मौत को लेकर गहरे सदमे में Mika Singh, कहा-शर्म आती है खुद को पंजाबी बोलने पर

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से हर कोई हैरान हैं। 29 मई यानी रविवार को कुछ लोग ने फेमस सिंगर की गोली मारकर हत्या कर दी। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोग शोक जता रहे हैं। पंजाबी सिंगर मीका सिंह को मूसेवाला को याद करके पंजाबियों को लेकर बड़ी बात कह दी।

एंटरटेनमेंट डेस्क:फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (sidhu mosse wala) की हत्या के बाद मनोरंजन जगत में शोक का माहौल है। वहीं, उनके चाहनेवाले भी सदमे में है। सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) तो अपने दोस्त के जाने से इतने दुखी हैं कि उन्होंने कहा कि पंजाबी होने पर अब शर्म आती हैं। उन्होंने पूरी घटना को शर्मनाक बताया।

मीका सिंह ने इंस्टाग्राम पर सिंगर सिद्धू मूसेवाला के साथ खुद की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में कड़े शब्दों में इस घटना की निंदा की। उन्होंने लिखा,' मैं हमेशा कहता हूं कि मुझे पंजाबी होने का गर्व है। लेकिन आज मुझे यही बात कहते हुए शर्म महसूस हो रही है।  28 साल का एक जवान टैलेंटेड लड़का, जो इतना पॉपुलर था और उसका फ्यूचर काफी ब्राइट था, उसे पंजाब में पंजाबियों ने ही मार दिया।'

Latest Videos

अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

फेमस सिंगर मीका सिंह ने आगे लिखा,' ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं। पंजाब सरकार से अपील है कि कृप्या अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। दिल तोड़ने वाली घटना।'

सिंगर की हत्या मनसा गांव में हुई

बता दें कि सिंगर की हत्या मनसा के गांव में हुई। हमलावरों ने एके 47 से उनपर और उनके दो साथियों पर फायरिंग की। रिपोर्ट्स की मानें तो 30 राउंड फायरिंग की गई। सिंगर गुरुग्राम में एक कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने जा रहे थे। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि सिंगर के पास कमांडो थे। पर्सनल सिक्योरिटी भी थी। बुलेट प्रूफ गाड़िया भी थी। बावजूद इसके वो साधारण गाड़ी में जा रहे थे। 

मां का सपना रह गया अधूरा 

वहीं बेटे के जाने से उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। सिंगर की मां चरण कौर उनकी शादी की तैयारी कर रही थीं। जनवरी में मूसेवाला की शादी थी। चरण कौर की मानें तो शादी अरेंज नहीं बल्कि लव मैरेज थी। बेटे को दूल्हा बनते देखने का सपना उनका अधूरा रह गया। वो पंजाब सरकार को इस मौत का दोषी मानती हैं।

और पढ़ें:

अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज की एडवांस बुकिंग में बिके इतने लाख टिकट, जानें कितनी होगी फर्स्ट डे कमाई

करीना कपूर की जुड़ी है Laal Singh Chaddha से खास यादें, बताया कैसे इस फिल्म का हिस्सा बेटा जेह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज