सगी बहन ने ही पागल बता दर्ज कराई मिसिंग रिपोर्ट, सामने आकर सिंगर ने सुनाई हैरान करने वाली कहानी

 रिपोर्ट्स की मानें तो सुचित्रा की बहन सुनीता ने हाल ही में चेन्नई के एक पुलिस स्टेशन में गायिक के बारे में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि, गायक ने इसका खंडन किया है और इस शिकायत के पीछे की साजिश को बताया है।

मुंबई/चेन्नई. सिंगर सुचित्रा एक बार फिर सुर्खिंयों में हैं। दरअसल, सुचित्रा की सगी बहन ने उन्हें पागल बताकर पुलिस में मिसिंग रिपोर्ट दर्जा करवाई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो सुचित्रा की बहन सुनीता ने हाल ही में चेन्नई के एक पुलिस स्टेशन में गायिक के बारे में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि, गायक ने इसका खंडन किया है और इस शिकायत के पीछे की साजिश को बताया है। सुचित्रा ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें अस्पताल में यह कहते हुए ले जाया गया कि वह मानसिक रूप से बीमार हैं। गायक ने कहा, "मैं लापता नहीं हूं लेकिन मेरी बहन ने शिकायत की है क्योंकि मैं कुछ घंटों में संबंधित जगह पर नहीं पहुंच पाई थी। अब, उन्होंने मुझे अन्ना नगर के एक क्लिनिक में यह कहते हुए रखा कि मैं मानसिक रूप से बीमार हूं।" बता दें कि सुचित्रा ने तीन अलग-अलग भाषाओं में 100 गाने गाए हैं। उन्होंने स्डेंटअप कॉमेडियन कार्तिक कुमार से शादी की थी। हालांकि, अब दोनों का तलाक हो चुका है। 


बहन ने सजी साजिश
सिंगर ने मिसिंग रिपोर्ट पर बात करते हुए इस बहन की एक साजिश बताया। उन्होंने कहा, "मेरी बहन और उसका पति (क्लिनिक) के बाहर इंतजार कर रहे थे। मैं बाहर कदम भी नहीं रख सकती थी।" पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुचित्रा अडयार में अपने माता-पिता के घर जा रही थी। सुचित्रा ने बताया- 'मेरी बहन मुझसे मिलना चाहती थी और कुछ कागजों पर मेरे हस्ताक्षर लेना चाहती थी। हालांकि, दस्तावेजों को अभी तक तैयार नहीं किया गया है, लेकिन फिर भी वह मुझे समझाने की कोशिश कर रही थी।

Latest Videos


लीक हुई थी प्रायवेट फोटोज
दो साल पहले सुचित्रा के सोशल मीडिया अकाउंट से साउथ फिल्म स्टार्स की कुछ ऐसी फोटोज शेयर की गई थी, जो उनकी प्रायवेट पार्टीज की हैं। इन स्टार्स में सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धनुष, हंसिका मोटवानी, अनिरुद्ध रविचंदर, त्रिशा कृष्णन, दिव्यदर्शिनी, एंड्रिया और लीलई भी शामिल थे। बता दें कि ये फोटोज Suchi नाम के ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गई थी। 


रजनीकांत के दामाद पर आरोप
जब सुचित्रा को पता चला था तो उन्होंने इन फोटोज को तुरंत डिलीट कर दिया। फोटो लीक होने के मामले पर सुचित्रा का कहना था कि किसी ने उनका अकाउंट हैक कर लिया था। उन्होंने किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस की पर्सनल फोटोज शेयर नहीं की हैं। वहीं, कुछ महीने ही सिंगर ने आरोप लगाया था कि धनुष और उनकी आईटी टीम ने उनका ट्विटर हैंडल हैक कर लिया है। हालांकि इसके आरोप के कुछ दिन बाद ही इस तरह का मामला सामने आ गया। बता दें कि धनुष साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत का दामाद है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Asianetnews Hindi is live! महाकुंभ
क्या वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहा है MahaKumbh 2025 ? #Shorts #Mahakumbh2025
Prayagraj Mahakumbh 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद #Shorts
महाकुंभ 2025: संगम घाट का नजारा देख कुंभ से पहले का।
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात