Lata Mangeshkar के हेल्थ से जुड़ी बड़ी जानकारी स्मृति ईरानी ने लोगों को दीं, बोलीं- उनके लिए प्रार्थना करें

Published : Jan 22, 2022, 08:08 PM IST
Lata Mangeshkar के हेल्थ से जुड़ी बड़ी जानकारी स्मृति ईरानी ने लोगों को दीं, बोलीं- उनके लिए प्रार्थना करें

सार

स्मृति ईरानी ने अपने ट्विटर पर सभी से लता मंगेशकर के स्वास्थ्य के बारे में अटकलों में पड़ने से बचने और उनके ठीक होने की प्रार्थना करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से लता जी के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करने को कहा है। 

मुंबई. स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) पिछले एक-दो दिन में चिंताजनक हालत में थी, लेकिन अब उनके सेहत में थोड़ा सुधार आया है। गौरतलब है कि पिछले 15 दिन से गायिका ब्रिज कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वो अभी आईसीयू (ICU) में हैं। लेकिन उनके बारे में सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं। जिसके बाद आज लता मंगेशकर की टीम ने एक बयान जारी कर लोगों को गायिका के बारे में झूठी खबरों पर विश्वास नहीं करने की अपील की है।

अब, स्मृति ईरानी ने अपने ट्विटर पर सभी से लता मंगेशकर के स्वास्थ्य के बारे में अटकलों में पड़ने से बचने और उनके ठीक होने की प्रार्थना करने को कहा। उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'लता दीदी के परिवार से अनुरोध है कि अफवाहें न फैलाएं। वह इलाज के लिए अच्छी प्रतिक्रिया दे रही हैं और भगवान की इच्छा से जल्द ही घर लौट आएगी। आइए हम अटकलों से बचें और लता दीदी के शीघ्र स्वस्थ होने और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करना जारी रखें।'

लता मंगेशकर के स्वास्थ्य में सुधार

वहीं,  ब्रीच कैंडी अस्पताल में गायिका का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समदानी ने स्वास्थ्य संबंधी ताजा अपडेट साझा किया। डॉक्टर ने कहा, गायिका लता मंगेशकर अभी भी आईसीयू वार्ड में हैं, लेकिन आज उनके स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार हुआ है। उन्हें मेडिकल स्टाफ की निगरानी में रखा गया है।'

लता मंगेशकर ने 30 हजार से ज्यादा गाने गाए

 गौरतलब है कि भारत की कोकिला के रूप में जानी जाने वाली लता ने 1942 में 13 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया और विभिन्न भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने गाए। साल 1989 में लता मंगेशकर को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया था।भारत सरकार ने साल 2001 में उन्हें 'भारत रत्न' (सर्वोच्च नागरिक का सम्मान) के सम्मान से सम्मानित किया है।

और पढ़ें:

DEEPIKA PADUKONE ने लाल ड्रेस में बरपाया कहर, फैंस बोले- हॉट मिर्ची, देखें धड़कन बढ़ाने वाली तस्वीरें

कौन हैं Shadan Farooqui, जिस पर लगा है रेप और जबरन अबॉर्शन कराने का आरोप

Ritu Shivpuri Birthday: पति की लाइफ बचाने अपना सबकुछ दांव पर लगाने वाली अब जी रही गुमनाम जिंदगी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस