खुद को सोनू का मैनेजर बता गरीब मजदूरों से धोखाधड़ी कर रहे लोग, एक्टर ने किया ऐसे लोगों से सावधान

कोराना लॉकडाउन के बीच सोनू सूद गरीब मजदूरों के मसीहा बनकर उभरे हैं। सोनू अब तक करीब 25 हजार प्रवासी मजदूरों और दूसरे लोगों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचवा चुके हैं। कभी बसों से तो कभी ट्रेन से लोगों की नि:स्वार्थ सेवा कर रहे सोनू सूद के नाम से अब लोग धोखाधड़ी कर पैसा लूट रहे हैं। 

मुंबई। कोराना लॉकडाउन के बीच सोनू सूद गरीब मजदूरों के मसीहा बनकर उभरे हैं। सोनू अब तक करीब 25 हजार प्रवासी मजदूरों और दूसरे लोगों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचवा चुके हैं। कभी बसों से तो कभी ट्रेन से लोगों की नि:स्वार्थ सेवा कर रहे सोनू सूद के नाम से अब लोग धोखाधड़ी कर पैसा लूट रहे हैं। खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए सभी को सचेत कर दिया है।

सोनू ने गुरुवार को अपने ट्विटर अकाउंट से इस फ्रॉड की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, दोस्तों, कुछ लोग आपकी जरुरत का फायदा उठाने के लिए आपसे संम्पर्क करेंगे। जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहे हैं वो बिल्कुल निःशुल्क है। आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे तो मना कर दीजिए और तुरंत हमे या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए।

अपनी पोस्ट में सोनू ने कुछ व्हॉट्सएप्प चैट के स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं, जिसमें पैसे मांगने वाला शख्स खुद को सोनू सूद का मैनेजर बता रहा है। बस और ट्रेन का मुफ्त सफर दे रहे सोनू के नाम पर इस शख्स ने मजदूरों से 10 हजार रुपए तक की मांग की है। बता दें कि सोनू सूद का कहना है कि वो जब तक हर एक प्रवासी मजदूर को उसके घर नहीं पहुंचा देते, अपनी मुहिम को जारी रखेंगे। सोनू सूद के इस काम में उनकी दोस्त नीति गोयल पूरा साथ दे रही हैं। 

सोनू सूद ने हाल ही में केरल के एर्नाकुलम में फंसी 177 लड़कियों को भी एयरलिफ्ट करवाकर उनके घर भेजा था। बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित तमाम बड़े नेता सोनू सूद की तारीफ कर चुके हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi