सोनाक्षी सिन्हा के 3 टॉप कंट्रोवर्सी जिसे जानकर आप रह जाएंगे हैरान,एक विवाद तो रामायण से है जुड़ा

फिल्मी दुनिया में शॉट गन के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा का गर्वीला अंदाज जगजाहिर है। कहते हैं बिहारी बाबू की बिटिया भी किसी मामले में उनसे कम नहीं। हम बात कर रहे हैं सोनाक्षी सिन्हा की जिनकी सालगिरह 2 जून को है। बर्थडे गर्ल सोनाक्षी यूं तो जीवन के 33 वसंत देख चुकी हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर अपना करियर शुरू करने वाली  एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) फिल्मी परदे पर पहली बार सलमान खान के साथ दंबग में आई और अपनी एक्टिंग का डंका बजा दिया। उसके बाद लुटेरा, राउडी राठौर, अकीरा और मिशन मंगल जैसी फिल्मों में भी उनकी कड़क एक्टिंग का सबने लोहा माना। हालांकि उनके फिल्मी करियर में कई उतार-चढ़ाव आए पर इसका उनके काम पर कोई असर नहीं पड़ा। बॉलीवुड की इस देसी गर्ल ने रोल वही चुना जो उन्हें ठीक लगा। स्क्रीन लुक और और एक्टिंग के लिहाज से भी काफी मैच्योर हैं। पर जब वह बोलने पर आती हैं तो ऐसा बोल जाती हैं कि बड़ा बखेड़ा खड़ा हो जाता है।  

सोनाक्षी सिन्हा को नहीं पता रामायण की ए बी सी डी !

Latest Videos

कौन बनेगा करोड़पति शो से जुड़ा उनका विवाद कौन भूल सकता है। साल 2019 में इस शो के कंटेस्टेंट के तौर पर जब अमिताभ बच्चन ने एक आसान सा सवाल पूछा कि रामायण में हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे, तो सोनाक्षी को इसका जवाब देने के लिए लाइफलाइन का इस्तेमाल करना पड़ा। 

इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब खिंचाई हुई। ट्विटर पर तो बकायदा #YoSonakshiSoDumb के नाम से उन्हें जमकर ट्रोल किया गया और कई मीम्स बनाए गए। विवाद तब और गहरा गया जब एक्ट्रेस ने ट्रोलर के जवाब में ट्वीट करके कहा कि मुझे तो पाइथागोरस थ्योरी, मर्चेंट ऑफ वेनिस, पीरियोडिक टेबल और मुगल वंश की क्रोनोलॉजी भी याद नहीं। अगर आपके पास कोई काम नहीं तो प्लीज इनके भी मीम्स बना दो। आई लब मीम्स। 

सोनाक्षी को लेकर मुकेश खन्ना और शत्रुघ्न में शब्द वॉर

यह मामला तब और गरमा गया जब साल 2020 में महाभारत और शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी सिन्हा के सामान्य ज्ञान पर चुटकी ली। हालांकि तब दबंग गर्ल खुद तो खामोश रहीं पर उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने मुकेश खन्ना को करारा जवाब देते हुए कहा कि उन्हें हिंदू धर्म का गार्जियन किसने बनाया है। बाद में मुकेश खन्ना ने अपनी सफाई में कहा कि उनके बयान का मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। 

भंगियों पर सोनाक्षी ने दिया था विवादित बयान

देसी गर्ल के नाम एक और विवाद तब चस्पा हुआ था जब उन्होंने भंगी समाज को लेकर बेतुकी बात कह दी थी। सोनाक्षी ने सिद्धार्थ कानन के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जब बिजी शेड्यूल की वजह से उनके पास कई बार तैयार होने का भी समय नहीं होता और वो केजुअल ड्रेस में ही एयरपोर्ट भी चली जाती हैं। पर इसका मतलब यह नहीं कि वह भंगियों की तरह कहीं चल देंगी। इस बयान पर तब खूब विवाद हुआ था। वाल्मीकि समाज के लोगों ने तब यूपी के मुरादाबाद में उनका पुतला फूंका था। मामला बढ़ा तो एक्ट्रेस ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली थी।

और पढ़ें:

ब्रह्मास्त्र के टीजर में दिखी शाहरुख खान की झलक! सुपरहीरो त्रिशूल वाले किरदार को देख हो रही कुछ ऐसी चर्चा

सिंगर केके के निधन के कुछ घंटे पहले बंगाली गायक रुपांकर बागची ने कही थी ऐसी बात, सुनकर फैंस का फूट रहा गुस्सा

उर्फी जावेद ने फिर लगाया बोल्डनेस का तड़का, दिए ऐसे-ऐसे पोज, 6 PHOTOS में देखें मोस्ट ग्लैमरस लुक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM