
एंटरटेनमेंट डेस्क. बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर अपना करियर शुरू करने वाली एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) फिल्मी परदे पर पहली बार सलमान खान के साथ दंबग में आई और अपनी एक्टिंग का डंका बजा दिया। उसके बाद लुटेरा, राउडी राठौर, अकीरा और मिशन मंगल जैसी फिल्मों में भी उनकी कड़क एक्टिंग का सबने लोहा माना। हालांकि उनके फिल्मी करियर में कई उतार-चढ़ाव आए पर इसका उनके काम पर कोई असर नहीं पड़ा। बॉलीवुड की इस देसी गर्ल ने रोल वही चुना जो उन्हें ठीक लगा। स्क्रीन लुक और और एक्टिंग के लिहाज से भी काफी मैच्योर हैं। पर जब वह बोलने पर आती हैं तो ऐसा बोल जाती हैं कि बड़ा बखेड़ा खड़ा हो जाता है।
सोनाक्षी सिन्हा को नहीं पता रामायण की ए बी सी डी !
कौन बनेगा करोड़पति शो से जुड़ा उनका विवाद कौन भूल सकता है। साल 2019 में इस शो के कंटेस्टेंट के तौर पर जब अमिताभ बच्चन ने एक आसान सा सवाल पूछा कि रामायण में हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे, तो सोनाक्षी को इसका जवाब देने के लिए लाइफलाइन का इस्तेमाल करना पड़ा।
इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब खिंचाई हुई। ट्विटर पर तो बकायदा #YoSonakshiSoDumb के नाम से उन्हें जमकर ट्रोल किया गया और कई मीम्स बनाए गए। विवाद तब और गहरा गया जब एक्ट्रेस ने ट्रोलर के जवाब में ट्वीट करके कहा कि मुझे तो पाइथागोरस थ्योरी, मर्चेंट ऑफ वेनिस, पीरियोडिक टेबल और मुगल वंश की क्रोनोलॉजी भी याद नहीं। अगर आपके पास कोई काम नहीं तो प्लीज इनके भी मीम्स बना दो। आई लब मीम्स।
सोनाक्षी को लेकर मुकेश खन्ना और शत्रुघ्न में शब्द वॉर
यह मामला तब और गरमा गया जब साल 2020 में महाभारत और शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी सिन्हा के सामान्य ज्ञान पर चुटकी ली। हालांकि तब दबंग गर्ल खुद तो खामोश रहीं पर उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने मुकेश खन्ना को करारा जवाब देते हुए कहा कि उन्हें हिंदू धर्म का गार्जियन किसने बनाया है। बाद में मुकेश खन्ना ने अपनी सफाई में कहा कि उनके बयान का मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था।
भंगियों पर सोनाक्षी ने दिया था विवादित बयान
देसी गर्ल के नाम एक और विवाद तब चस्पा हुआ था जब उन्होंने भंगी समाज को लेकर बेतुकी बात कह दी थी। सोनाक्षी ने सिद्धार्थ कानन के साथ इंटरव्यू के दौरान कहा था कि जब बिजी शेड्यूल की वजह से उनके पास कई बार तैयार होने का भी समय नहीं होता और वो केजुअल ड्रेस में ही एयरपोर्ट भी चली जाती हैं। पर इसका मतलब यह नहीं कि वह भंगियों की तरह कहीं चल देंगी। इस बयान पर तब खूब विवाद हुआ था। वाल्मीकि समाज के लोगों ने तब यूपी के मुरादाबाद में उनका पुतला फूंका था। मामला बढ़ा तो एक्ट्रेस ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली थी।
और पढ़ें:
उर्फी जावेद ने फिर लगाया बोल्डनेस का तड़का, दिए ऐसे-ऐसे पोज, 6 PHOTOS में देखें मोस्ट ग्लैमरस लुक
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।