
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam kapoor) प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं। अभिनेत्री इन दिनों मुंबई में हैं। वो अपने मायके में खूबसूरत पल गुजार रही हैं। आनंद आहूजा भी उनके साथ मौजूद हैं। वो सोनम का ध्यान रखते हुए नजर आते हैं। वहीं, अभिनेत्री सोशल मीडिया पर बेबी फ्लॉन्ट करते हुए खूबसूरत तस्वीर शेयर करती रहती हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक बार फिर से प्रेग्नेंसी रोमांस की फोटोज शेयर करके फैंस को ट्रीट दिया है।
सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करते लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। वो अपने पति आनंद की बाहों में आराम फरमाती नजर आ रही हैं। जबकि उनके पति की नजरें उनसे हट नहीं रही है। अदाकारा ने ऑफ व्हाइट ट्रांसपेरेंट आउटफिट पहन रखी हैं। बिना मेकअप में भी वो बेहद ही हसीन लग रही हैं।
अनिल कपूर बनने वाले हैं नाना
तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनम कपूर ने बेहद प्यारा कैप्शन भी दिया है। अनिल कपूर की बेटी ने लिखा, 'मुझे तुम्हारा जुनूस सवार है आनंद आहूजा।' इन तस्वीरों को देखकर बॉलीवुड सेलेब्स खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं फैंस रेड हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं। इधर, नाना बनने की खुशी में अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने भी एक पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने जिंदगी में अपने नए रोल 'नाना' के लिए सोनम और आनंद का शुक्रिया अदा किया था।
सोनम कपूर के ससुराल में हुई करोड़ों की चोरी
बता दें कि हाल ही में सोनम कपूर के दिल्ली स्थित घर पर चोरी का मामला सामने आया था। अभिनेत्री के घर से 1.41 करोड़ रुपए की ज्वेलरी और नकदी चोरी हुई है। इस मामले में सोनम की सास और उनकी मैनेजर रितेश गौरा ने मामला दर्ज कराया है। हालांकि चोरी का मामला फरवरी का है। लेकिन इसके बारे में अब जाकर खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बड़ी चोरी की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की चार स्पेशल टीमें बनाई गई हैं। हाई प्रोफाइल केस में अब तक दिल्ली पुलिस ने 3 घरेलू नौकरानियों के अलावा दो केयरटेकर, माली, ड्राइवर और एक कुक से पूछताछ की गई है।
और पढ़ें:
पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा की हुई सगाई, संगीत और कॉकटेल पार्टी की सामने आई खूबसूरत तस्वीरें
रणबीर की शादी में शामिल होने रिद्धिमा पहुंची मुंबई, भाई की शादी को लेकर बहन ने दिया ये रिएक्शन
कंगना रनौत 'दुश्मनों के जिस्म से रूह' अलग करती आईं नजर, 'धाकड़' के टीजर में दिखा जबरदस्त अंदाज
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।