सोनू सूद सड़क किनारे बेच रहे गन्ने का जूस, एक ग्लास पर एक ग्लास फ्री का दिया ऑफर, देखें Video

Published : May 05, 2022, 02:54 PM IST
सोनू सूद सड़क किनारे बेच रहे गन्ने का जूस, एक ग्लास पर एक ग्लास फ्री का दिया ऑफर, देखें Video

सार

सोनू सूद की पहचान एक्टिंग से ज्यादा उनके नेक काम से होने लगा है। जो भी एक्टर से किसी तरह की मदद मांगने जाता है वो खाली हाथ नहीं लौटता है। सोनू सूद के सोशल वर्क की हर तरफ तारीफ होती हैं। इसी कड़ी में उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

मुंबई. सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना महामारी में मसीहा बनकर उभरे। हर किसी की मदद के लिए एक्टर ने अपने घर का दरवाजा खोल दिया था। आज भी वो किसी की मदद करने से पीछे नहीं हटते हैं। इसी कड़ी में एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो गन्ने का जूस निकालते नजर आ रहे हैं। वो लोगों को ऑफर भी दे रहे हैं पीने के लिए।

आप सोच रहे होंगे कि इतने बड़े कलाकार को जूस बेचने की क्या जरूरत पड़ गई। दरअसल, सोनू शिरडी जा रहे थे। रास्ते में उन्हें एक दुकान मिल गई। फिर क्या था वो वहां गए और ना सिर्फ उस दुकान के बारे में बताया बल्कि गन्ने का जूस बनाकर पीए और पिलाए भी। वीडियो में सोनू सूद साई कृष्णा कोल्ड ड्रिंक्स एंड जनरल स्टोर पर खड़े हैं। उनके आसपास बहुत सारे लोग मौजदू हैं। वो बोलते हैं कि इस दुकान पर सबकुछ मिलता है। चाय भी फिर वो लोगों से पूछते हैं कि क्या वो चाय पीएंगे। तो वहां मौजूद लोग बोलते हैं कि गन्ने का जूस पिएंगे।

स्मॉल बिजनेस को प्रमोट कर रहे हैं सोनू सूद

इसके बाद सोनू सूद कहते हैं कि यहां गन्ने का जूस भी मिलता है चलिए सबके लिए गन्ने का जूस निकाला जाए। इसके बाद वो गन्ने का जूस बनाने लगते हैं और साथ-साथ उसे बनाने का तरीका भी बताते हैं। उनकी मजेदार कमेंट्री सून लोग काफी खुश हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा,'किसी को गन्ने का जूस चाहिए? हर ग्लास के साथ एक ग्लास फ्री।'एक्टर ने अपने पोस्ट के जरिए स्मॉल बिजनेस को सपोर्ट करने की अपील की। मतलब इस वीडियो के जरिए भी वो एक नेक काम करने की कोशिश कर रहे हैं। वो छोटे-छोटे दुकानों को प्रमोट कर रहे हैं। 

इन मूवी में नजर आएंगे सोनू सूद

सोनू सूद का वीडियो देख फैंस काफी खुश हैं और उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर तो एक्टर से गन्ने का जूस मांग भी रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनू सूद अक्षय कुमार के साथ 'पृथ्वीराज'में दिखेंगे। इसके साथ वो फिल्म 'आचार्य'में चिरंजीवी, रामचरण और पूजा हेगड़ के साथ दिखाई दे रहे हैं। यह मूवी 29अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। 

और पढ़ें:

KAREENA KAPOOR को कॉपी करती नजर आईं मोनालिसा, VIDEO शेयर कर लूटा फैंस का दिल

रहस्यमयी दुनिया में पहुंचीं सामंथा रुथ प्रभु, Yashoda का टीजर देख फैंस बोले-शानदार होगी फिल्म

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई