यौन शोषण मामला: पायल घोष ने अनुराग कश्यप के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जल्दी ही हो सकती है गिरफ्तारी

पायल घोष के वकील नितिन सतपुते ने बुधवार को जारी एक बयान में एफआईआर का विवरण शेयर किया है। सतपुते ने बताया- एक्ट्रेस की एफआईआर अंतत: दर्ज कर ली गई है, आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, गलत बर्ताव, गलत इरादे से रोकना और महिला का अपमान करने पर आईपीसी के तहत यू / एस 376 (1), 354, 341, 342 सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मुंबई. एक्ट्रेस पायल घोष ने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप रेप का मामला दर्ज करवाया है। मुंबई के विक्रोली पुलिस स्टेशन में मंगलवार रात एफआईआर दर्ज की गई। इससे पहले सोमवार को ओशिवारा थाने की पुलिस ने अपना इलाका नहीं होने की बात कहकर केस दर्ज करने से मना कर दिया था। एक्ट्रेस का आरोप है कि अनुराग ने 2013 में वर्सोवा में यरी रोड की एक लोकेशन पर रेप किया था। एक्ट्रेस का कहना है कि अनुराग ने उनसे एक बार छेड़छाड़ की थी, वे न्यूड हो गए थे और उन्होंने इंटीमेट होने की कोशिश की थी। वर्सोवा पुलिस जल्द इस मामले में कश्यप को पूछताछ के लिए बुलाएगी। उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

अनुराग कश्यप ने पहले खाना खिलाया, फिर दूसरे रूम में ले गए, पायल घोष ने  सुनाई आपबीती - Exclusive payal ghosh interview about anurag kashyap sexual  harassment allegations tmov - AajTak
वकील ने दिया बयान
पायल के वकील नितिन सतपुते ने बुधवार को जारी एक बयान में एफआईआर का विवरण शेयर किया है। सतपुते ने बताया- एक्ट्रेस की एफआईआर अंतत: दर्ज कर ली गई है, आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, गलत बर्ताव, गलत इरादे से रोकना और महिला का अपमान करने पर आईपीसी के तहत यू / एस 376 (1), 354, 341, 342 सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Latest Videos

एक्ट्रेस ने लगाए आरोप
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया-  अनुराग उस समय बॉम्बे वेलवेट पर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लड़कियां रणबीर कपूर के साथ सिर्फ एक फिल्म करने के लिए उसके साथ सोने के लिए तैयार थीं। इसके बाद अनुराग ने एडल्ट फिल्म लगा दी। मैं डर गई। इसके बाद वे मेरे सामने न्यूड हो गए और मुझसे अपने कपड़े निकालने के लिए कहा। मैंने कहा कि सर, मैं कंफर्टेबल नहीं हूं।

Who is Payal Ghosh, the actress who has accused filmmaker Anurag Kashyap of  abuse? | बॉलीवुड की एक फ्लॉप फिल्म में ही नजर आई है पायल घोष, पेरेंट्स की  मर्जी के खिलाफ

नहीं भूला पाई घटना
एक्ट्रेस ने कहा- मैंने कहा कि सर, मैं कंफर्टेबल नहीं हूं। अनुराग बोले कि मैंने जिन एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है, वे सिर्फ एक कॉल पर मेरे पास आने के लिए तैयार हैं। मैंने फिर कहा कि मैं कंफर्टेबल नहीं हूं और बीमार हूं। किसी तरह मैं वहां से भागी। इसके बाद मैं उनसे कभी नहीं मिली। उसने कई बार मुझसे मिलने के लिए कहा। मैं अभी तक वो घटना नहीं भूल पाई। वो मुझे बहुत परेशान करती है।


अनुराग ने आरोप खारिज किए
अनुराग कश्यप ने एक्ट्रेस के लगाए आरोपों को खारिज किया है। कश्यप ने ट्वीट किया- क्या बात है, मुझे चुप करने की कोशिश में इतना समय ले लिया। चलो, कोई बात नहीं। मुझे चुप कराते-कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए भी दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए, मैडम। बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं, वे सब बेबुनियाद हैं।

संसद में भी उठा था यह मामला
भाजपा सांसद रवि किशन ने रविवार को लोकसभा में अनुराग कश्यप का मामला उठाया था। उन्होंने बिना नाम लिए दरिंदा कहा था। साथ ही कहा कि हमारे देश में बेटियां दुर्गा की तरह पूजी जाती हैं, लेकिन बॉलीवुड में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उनकी तकदीर चमकाने के लिए धोखा देकर सौदेबाजी पर उतर आते हैं। रवि किशन ने इस मुद्दे को लेकर सख्त कानून बनाने की मांग की। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें