
मुंबई। 90 के दशक की फिल्मों में सलमान खान (Salman khan) की आवाज बने मशहूर सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम (एसपीबी) का निधन हो गया। 74 साल के एसपी ने कोरोना से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद शुक्रवार दोपहर 1 बजकर 4 मिनट पर अंतिम सांस ली। बता दें कि एसपी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubrahmanyam) पिछले महीने 5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 13 अगस्त को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा था। एसपी के नाम महज 12 घंटों में 21 गाने रिकॉर्ड करने का कारनामा है।
4 जून, 1946 को नेल्लौर,आंध्र प्रदेश में जन्मे एसपी ने 1966 में बतौर प्लेबैक सिंगर तेलुगू फिल्म श्री श्री श्री मर्यादा रामन्ना से डेब्यू किया था। उन्होंने कन्नड़ कंपोजर उपेंद्र कुमार के लिए 12 घंटों में 21 गाने गाए थे। इसी वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में भी दर्ज है।
एक समय में एसपी कई भाषाओं में 16-17 गाने एक दिन में रिकॉर्ड करते थे। कई बार तो वो 17 घंटे तक लगातार गाने गाते थे। सिंगर होने के साथ-साथ बाला ने तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी भाषा की 40 से ज्यादा फिल्मों में म्यूजिक डायरेक्टर का काम भी किया है।
बालासुब्रमण्यम ने 1992 में एआर रहमान के साथ रोजा में पहली बार काम किया था। इस फिल्म के तीनों वर्जन के लिए बाला ने गाने गाए थे। इसके बाद दोनों ने कई फिल्मों के लिए साथ में काम किया। 15 साल के सिंगिंग ब्रेक के बाद बाला ने 2013 में बतौर सिंगर चेन्नई एक्सप्रेस का टाइटल ट्रैक गाया जिसे शाहरुख खान पर फिल्माया गया था।
2011 में उन्हें पद्म भूषण अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।