शाहरुख की लाडली की ड्रेस के आगे फीका पड़ा चंकी पांडे की बेटी का आउटफिट, हैरान करने वाली है कीमत

Published : Jan 03, 2020, 06:39 PM ISTUpdated : Jan 16, 2020, 11:02 AM IST
शाहरुख की लाडली की ड्रेस के आगे फीका पड़ा चंकी पांडे की बेटी का आउटफिट, हैरान करने वाली है कीमत

सार

पापा शाहरुख की पार्टी में बेटी सुहाना का बोल्ड लुक देखने को मिला। उन्होंने इस मौके पर ब्लैक गोल्डन कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी। वहीं, चंकी पांडे की बेटी भी ग्लैमरल स्टाइल में नजर आईं। अनन्या पांडे ने पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी।

मुंबई. शाहरुख खान ने नए साल के मौके पर अपने घर मन्नत में एक लैविश पार्टी दी थी। इस पार्टी में कई बॉलीवुड सेलेब्स अपनी फैमिली के साथ शामिल हुए थे। पापा की न्यू ईयर पार्टी में शामिल होने बेटी सुहाना लंदन से पढ़ाई से ब्रेक लेकर आई थी। पार्टी से जुड़ी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। पापा शाहरुख की पार्टी में बेटी सुहाना का बोल्ड लुक देखने को मिला। उन्होंने इस मौके पर ब्लैक गोल्डन कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी। वहीं, चंकी पांडे की बेटी भी ग्लैमरल स्टाइल में नजर आईं। अनन्या पांडे ने पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी।


शाहरुख की पत्नी से शेयर की थी फोटोज
पार्टी में सुहाना और अनन्या के हाथों में वाइन की गिलास भी नजर आईं थी। इनके अलावा संजय कपूर, महीप कपूर, चंकी पांडे, आर्यन खान, अबराम खान सहित अन्य सेलेब्स पार्टी में पहुंचे। शाहरुख की पत्नी गौरी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस पार्टी की फोटोज शेयर की है। शेयर की फोटोज पर उन्होंने कैप्शन लिखा- 2020..❤️.


हैरान करने वाली शाहरुख की बेटी की ड्रेस की कीमत
शाहरुख की बेटी सुहाना खान का नए साल पर ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला। सुहाना ने ब्लैक कलर की वन शोल्डर बालमियन निट मिनी ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस के साथ सुहाना ने स्ट्रैपी हील्स कैरी की थीं। सुहाना की ये बेहद ड्रेस खूबसूरत थी और इसपर खूबसूरत ड्रैगन का डिजाइन बना हुआ था। आपको जानकार हैरानी होगी कि सुहाना की इस ड्रेस की कीमत 2.70 लाख रुपए हैं।


अनन्या ने पहनी थी सस्ती ड्रेस
वहीं, चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे बेहद सस्ती ड्रेस में नजर आईं। अनन्या ने पिंक कलर की शॉर्ट पहनी थी। इस ड्रेस की कीमत 3800 रुपए हैं। वहीं, अनन्या ने जो सैंडल्स पहने थे उनकी कीमत 1400 रुपए और उनके ईयररिंग्स की कीमत 600 रुपए है। दोनों की ड्रेसेज की कीमत में काफी अंतर है। सुहाना की ड्रेस की कीमत में अनन्या के जैसी कई ड्रेस आराम से खरीदी जा सकती हैं।

PREV

Recommended Stories

एक साथ 19 फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक, जानिए भारत सरकार ने कहां के लिए लिया फैसला?
कौन था ये डायरेक्टर जो पत्नी संग घर में मिला मृत, मर्डर की आशंका-पुलिस कर रही जांच