
एंटरटेनमेंट डेस्क.शाहरूख खान (Shah Rukh khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने शुक्रवार यानी 3 मई को अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की। जिसमें वो ब्लैक क्रॉप टॉप और ब्लू डेनिम में नजर आ रही हैं। कुछ तस्वीर में वो दोस्तों के साथ चिल करती नजर आ रही हैं। जिसमें बोनी कपूर की लाडली खुशी कपूर भी दिख रही हैं।
सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ब्लैक क्रॉप टॉप और ब्लू डेनिम में सुहाना अपनी पतली कमर और फ्लैट बेली को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। बालों को उन्होंने बांध रखा है। नो मेकअप लुक में वो बहुत प्यारी लग रही हैं। उनके चेहरे पर मिलियन डॉलर की स्माइल फैंस को दीवाना बना रही है। वहीं, कुछ तस्वीर में वो अपने दोस्तों के साथ दिख रही हैं। एक तस्वीर में खुशी कपूर भी दिख रही हैं।
सेलेब्स सुहाना पर लुटा रहे प्यार
इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि ये आर्चीज के सेट की है। जहां ये लोग शूटिंग के दौरान बीच में मस्ती करते तस्वीरें क्लीक कराई हैं। इन तस्वीरों को देखकर सेलेब्स खूब कमेंट कर रहे हैं। श्वेता बच्चन ने सुहाना को क्यूटी कहा। वहीं नव्या नंदा ने रेड हार्ट का इमोजी शेयर किया। सुहाना की बेस्टी अनन्या पांडे ने लिखा,'तुम्हारे साथ जुनून है।'खुशी कपूर ने लिखा,'ये दोस्ती।' वहीं सनाया ने लिखा,'मेरी ब्यूटी।' इसके अलावा फैंस भी सुहाना की तस्वीरों को देखकर हार्ट और फायर का इमोजी लगातार शेयर कर रहे हैं। बता दें कि अनन्या पांडे, सनाया कपूर सुहाना की बेस्ट फ्रेंड हैं। आए दिन ये लोग एक साथ चिल करते दिखाई देते हैं।
द आर्चीज से स्टारकिड्स बॉलीवुड में रख रहे हैं कदम
गौरतलब है कि जोया अख्तर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म द आर्चीज' में सुहाना खान, खुशी कपूर नजर आने वाली हैं। इस मूवी के साथ ही श्वेता बच्चन के बेटे अग्स्तय नंदा भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। यह मूवी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। फिल्म फेमस 'आर्चीज' कॉमिक्स का हिंदी अडेप्टेशन हैं।
और पढ़ें:
रिलीज होते ही कमल हासन की Vikram हुई लीक, इन प्लेटफॉर्म से HDप्रिंट लोग कर रहे डाउनलोड
नम्रता मल्ला ने कैमरे के सामने खोला शॉर्ट्स , किलर पोज देख फैंस बोले-मत करो ऐसा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।