क्रॉप टॉप में सुहाना खान ने फ्लॉन्ट किया पतली कमर, शाहरुख खान की लाडली का HOT LOOK देख सेलेब्स भी हुए हैरान

Published : Jun 03, 2022, 06:51 PM ISTUpdated : Jun 04, 2022, 01:43 AM IST
क्रॉप टॉप में सुहाना खान ने फ्लॉन्ट किया पतली कमर, शाहरुख खान की लाडली का HOT LOOK देख सेलेब्स भी हुए हैरान

सार

शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी आर्चीज की शूटिंग में बिजी हैं। इस बीच उन्होंने अपनी काफी हॉट एंड ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसे देखकर बॉलीवुड सेलेब्स भी रश्क कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क.शाहरूख खान (Shah Rukh khan)  की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan)  ने शुक्रवार यानी 3 मई को अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की। जिसमें वो ब्लैक क्रॉप टॉप और ब्लू डेनिम में नजर आ रही हैं। कुछ तस्वीर में वो दोस्तों के साथ चिल करती नजर आ रही हैं। जिसमें बोनी कपूर की लाडली खुशी कपूर भी दिख रही हैं।

सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ब्लैक क्रॉप टॉप और ब्लू डेनिम में सुहाना अपनी पतली कमर और फ्लैट बेली को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। बालों को उन्होंने बांध रखा है। नो मेकअप लुक में वो बहुत प्यारी लग रही हैं। उनके चेहरे पर मिलियन डॉलर की स्माइल फैंस को दीवाना बना रही है। वहीं, कुछ तस्वीर में वो अपने दोस्तों के साथ दिख रही हैं। एक तस्वीर में खुशी कपूर भी दिख रही हैं। 

सेलेब्स सुहाना पर लुटा रहे प्यार

इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि ये आर्चीज के सेट की है। जहां ये लोग शूटिंग के दौरान बीच में मस्ती करते तस्वीरें क्लीक कराई हैं। इन तस्वीरों को देखकर सेलेब्स खूब कमेंट कर रहे हैं। श्वेता बच्चन ने सुहाना को क्यूटी कहा। वहीं नव्या नंदा ने रेड हार्ट का इमोजी शेयर किया। सुहाना की बेस्टी अनन्या पांडे ने लिखा,'तुम्हारे साथ जुनून है।'खुशी कपूर ने लिखा,'ये दोस्ती।' वहीं सनाया ने लिखा,'मेरी ब्यूटी।' इसके अलावा फैंस भी सुहाना की तस्वीरों को देखकर हार्ट और फायर का इमोजी लगातार शेयर कर रहे हैं। बता दें कि अनन्या पांडे, सनाया कपूर सुहाना की बेस्ट फ्रेंड हैं। आए दिन ये लोग एक साथ चिल करते दिखाई देते हैं।

द आर्चीज से स्टारकिड्स बॉलीवुड में रख रहे हैं कदम

गौरतलब है कि जोया अख्तर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म द आर्चीज' में सुहाना खान, खुशी कपूर नजर आने वाली हैं। इस मूवी के साथ ही श्वेता बच्चन के बेटे अग्स्तय नंदा भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। यह मूवी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। फिल्म फेमस 'आर्चीज' कॉमिक्स का हिंदी अडेप्टेशन हैं। 

और पढ़ें:

Aashram 3 Review:'आश्रम 3'में भी इंटीमेट सीन्स की भरमार, 'बाबा निराला'के दर्शन करने के बाद हुआ कुछ ऐसा हाल

रिलीज होते ही कमल हासन की Vikram हुई लीक, इन प्लेटफॉर्म से HDप्रिंट लोग कर रहे डाउनलोड

नम्रता मल्ला ने कैमरे के सामने खोला शॉर्ट्स , किलर पोज देख फैंस बोले-मत करो ऐसा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस