
मुंबई. आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इनकी वेडिंग (Athiya Shetty and KL Rahul Wedding) की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं। इनकी ग्रैंड शादी की तैयारी आथिया के पापा सुनील शेट्टी (Suniel shetty) ने शुरू कर दी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुनील शेट्टी अपनी बेटी की शादी को लेकर काफी इमोशनल हैं। शेट्टी फैमिली की यह पहली शादी हैं इसलिए वो चाहते हैं कि उनके बेटी की शादी में हर चीज ठीक से हो। बताया जा रहा है कि एक्टर ने अपनी बेटी की खास दिन के लिए अभी से अच्छे होटल, कैटरर्स और डिजाइनर बुक कर दिए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो आथिया और केएल राहुल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधेंगे।
भव्य शादी की तैयारी कर रहे हैं सुनील शेट्टी
बॉलिवुडलाइफ.कॉम की रिपोर्ट्स की मानें तो सुनील शेट्टी की बेटी की ग्रैंड वेडिंग होगी। जिसमें बॉलीवुड से जुड़े सभी सेलेब्स को बुलाया जाएगा। इसके साथ ही क्रिकेट जगत से जुड़े सितारे भी शामिल होंगे। वेडिंग फंक्शन जुहू के फाइव स्टार होटल में होंगे। 'धड़कन' फेम चाहते हैं कि उनकी बेटी की शादी भव्य हो और इसका हर कोई लुफ्त उठाए।
आथिया के लिए सुनील शेट्टी ने खरीदा घर!
मीडिया में यह भी खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है कि सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी और होने वाले दामाद के लिए आलीशान फ्लैट खरीदा है। जिसके मरम्मत का काम चल रहा है। शादी के बाद दोनों यही शिफ्ट होंगे। इसके साथ एक और खबर आ रही है कि आथिया और केएल राहुल फिलहाल लिव इन में रहेंगे। उन्होंने आलिया और रणबीर कपूर क वास्तु अपार्टमेंट के बगल में एक फ्लैट किराए पर लिया है। इसमें रहने के लिए कपल को 10 लाख रुपए हर महीने देने होंगे।
3 साल डेट करने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया
बता दें कि आथिया और केएल राहुल पिछले 3 साल से डेट कर रहे हैं। अहान शेट्टी की डेब्यू मूवी 'तड़प' के प्रीमियर में साथ आकर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था। अहान आथिया शेट्टी के भाई हैं।
और पढ़ें:
किच्चा सुदीप के बाद हिंदी भाषा को लेकर अजय देवगन पर सोनू निगम का 'वार', बोल दी ये बड़ी बात
भारती सिंह ने फिर से दी गुडन्यूज, बोलीं-अकेले मैं नहीं बल्कि हर्ष भी है इसके लिए जिम्मेदार
मौनी रॉय की ग्लैमरस लुक देख रणवीर सिंह के छूटे पसीने, बोले-कुछ तो रहम करो, देखें Video