
Sunny Deol Latest Look: सनी देओल की सुपरहिट फिल्म 'गदर' का सेकेंड पार्ट (Gadar 2) इसी साल अगस्त में रिलीज होगा। मेकर्स ने 15 अगस्त के आसपास इस मूवी को रिलीज करने का मन बनाया है। बता दें कि दर्शक भी लंबे समय से तारासिंह और सकीना को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। इसी बीच, सनी देओल एक बार फिर तारा सिंह के लुक में नजर आए। दरअसल, सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो पगड़ी और दाढ़ी वाले लुक में दिख रहे हैं।
सनी देओल ने सेना के जवानों को बताया हीरो :
सनी देओल ने ये तस्वीरें आर्मी डे के मौके पर शेयर की हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए सनी पाजी ने लिखा- मेरे नायकों को ढेर सारा प्यार। तस्वीरों में सनी देओल आर्मी के जवानों के बीच बैठे दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने तारा सिंह के लुक में पोज दिए। सनी देओल को अपने बीच पाकर सेना के जवान भी बेहद खुश नजर आए।
एक बार फिर हैंडपंप उखाड़ने की तैयारी :
वहीं सनी देओल के इस लुक को देखकर उनके फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- एक बार फिर हैंडपंप उखाड़ने की तैयारी। वहीं एक बोला- पाजी, बॉर्डर फिल्म की याद दिला दी। एक ने रिक्वेस्ट करते हुए कहा- बॉर्डर 2 भी आनी चाहिए। एक शख्स ने कहा- बेकार की तस्वीरों पर तो बहुत लाइक्स आते हैं, लेकिन अब बारी है हमारे असली हीरोज की तस्वीर को लाइक्स करने की। एक और शख्स बोला- अब भी वहीं रौनक है, चेहरे पर जो 20 साल पहले थी। हम सभी गदर 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यहां हुई गदर 2 की शूटिंग :
बता दें कि गदर 2 की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के अलावा उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी हुई है। मार्च, 2022 में लखनऊ के La Martiniere College में फिल्म का क्लाइमेक्स सीन शूट किया गया था। यहां पाकिस्तान का सेट बनाया गया था। इस कॉलेज की बिल्डिंग को पाकिस्तानी सेना का हेडक्वार्टर बनाते हुए यहां पाकिस्तानी झंडा लगाया गया था। इससे पहले फिल्म के कुछ सीन हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में भी फिल्माए गए थे।
ये भी देखें :