मरणोपरांत सुशांत को नेशनल अवॉर्ड दे सकती है सरकार, उनके नाम पर शुरू हो सकता है फिल्म फेस्टिवल

 सुशांत सिंह राजपूत को नेशनल अवॉर्ड दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूचना और प्रसारण मंत्रालय इस साल के राष्ट्रीय पुरस्कारों में सुशांत को खास तरीके से सम्मानित कर सकता है। हालांकि, अभी तक मंत्रालय ने यह तय नहीं किया है कि यह सम्मान किस तरह का होगा। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 16, 2020 1:22 PM IST / Updated: Feb 02 2022, 09:45 AM IST

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत को नेशनल अवॉर्ड दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूचना और प्रसारण मंत्रालय इस साल के राष्ट्रीय पुरस्कारों में सुशांत को खास तरीके से सम्मानित कर सकता है। हालांकि, अभी तक मंत्रालय ने यह तय नहीं किया है कि यह सम्मान किस तरह का होगा। 

सुशांत सिंह राजपूत ने की खुदकुशी ...

Latest Videos

एक रिपोर्ट में भारत सरकार के सूत्रों के हवाले से लिखा गया है, सुशांत की मौत ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। मौत के बाद उन्हें जो सम्मान मिल रहा है, वह जीते जी कभी नहीं मिला। यह असंतुलन है और इसे ठीक किया जाना चाहिए। सुशांत की फिल्मों के लिए सरकार अलग से एक फेस्टिवल भी शुरू करने की प्लानिंग कर रही है। वहीं, नेशनल अवॉर्ड्स के दौरान उन्हें फिल्मों में अहम योगदान के लिए विशेष पुरस्कार भी दिया जाएगा।

इससे पहले शनिवार को कैलिफोर्निया स्टेट असेम्बली ने सुशांत को सोसाइटी में उनके अहम योगदान के लिए सम्मानित किया। अभिनेता की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उनका सर्टिफिकेट लिया। श्वेता ने सोशल मीडिया पर लिखा, भारतीय स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कैलिफोर्निया ने मेरे भाई सुशांत को सोसाइटी में उनके ओवरऑल कंट्रीब्यूशन के लिए सम्मानित किया। कैलिफोर्निया हमारे साथ है। क्या आप हैं? 

सुशांत ने फिल्म इंडस्ट्री में 11 साल काम किया। शुरुआती पांच साल वो छोटे पर्दे पर नजर आए लेकिन बाद में कई फिल्में कीं। 6 साल में 11 फिल्में करने के बाद भी नेशनल अवॉर्ड तो दूर उन्हें कोई फिल्मफेयर अवॉर्ड तक नहीं दिया गया। 2017 में सुशांत को 'एम.एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' के लिए मेलबोर्न में इंडियन फिल्म फेस्टिवल के दौरान बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया था। 'एम.एस. धोनी' और 'काई पो छे' के लिए सुशांत राजपूत फिल्मफेयर और आइफा के लिए नॉमिनेट जरूर हुए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
Israel Hezbollah War: कौन है Nasrallah ? जिसकी Death खबर पढ़ते ही रोने लगी Lebanon एंकर । Viral
दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे मंत्री, CM Atishi ने दिया नया टारगेट । Delhi News । Arvind Kejriwal
Pitru Paksha 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया, आखिर कब और कैसे कर पाएंगे श्राद्ध