अमिताभ ने सुषमा स्वराज के निधन पर लिखी इमोशनल कविता, बाकी सेलेब्स ने भी दी श्रद्धांजलि

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बीजेपी के नेता ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

मुंबई। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन से पूरी दुनिया को धक्का लगा है। उन्होंने विदेश मंत्री रहते हुए भारत की छवि पूरी दुनिया में मजबूत की थी। सुषमा के निधन की खबर से देशभर में शोक की लहर है। बीजेपी के नेता ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी सुषमा की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। बिग बी ने ट्वीट करते हुए लिखा- "एक अत्यंत दुखद समाचार! एक बहुत ही प्रबल राजनीतिज्ञ, मिलनसार व्यक्तित्व, अद्भुत प्रवक्ता। आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना।" 

बिग बी ने लिखी कविता...
सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए बिग बी ने एक इमोशनल कविता भी लिखी है। उन्होंने लिखा है, "मृदुभाषी, सम्मोहक वक्ता...मिलनसार, दुखहर्ता...सुष्माजी जैसों का रिक्त स्थान कभी नहीं भरता।" 

सुषमा जी को हमेशा याद किया जाएगा - लता मंगेशकर
लता मंगेशकर ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, "सुषमा जी की अचानक मृत्यु का समाचार सुन गहरे सदमे में हूं। एक शालीन और ईमानदार नेता, एक संवेदनशील और निस्वार्थ आत्मा, संगीत और कविता की गहरी समझ रखने वाली और मेरी प्रिय मित्र। हमारी पूर्व विदेश मंत्री को हमेशा याद किया जाएगा।"

असाधरण शख्स थीं सुषमा स्वराज - जावेद अख्तर
जावेद अख्तर ने ट्वीट किया- "सुषमा जी के निधन से गहरा दुख हुआ। संगीत बिरादरी लोकसभा में अपने अधिकारों की रक्षा के लिए उनकी सदा ऋणी रहेगी। आप एक असाधारण शख्स थीं सुषमा जी। हम हमेशा आपके आभारी रहेंगे।"

सुषमा जी ने बड़ा नाम कमाया : परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा ने लिखा, "मैं भी सुषमा स्वराज जी की तरह अम्बाला कैंट से हूं। हमेशा इस बात पर गर्व किया कि हमारे छोटे से शहर से निकली एक महिला ने बड़ा नाम कमाया। सुषमा जी की आत्मा को शांति मिले। आपने मुझे व्यक्तिगत रूप से प्रभावित किया था।"

हैरान और विचलित हूं : संजय दत्त
संजय दत्त ने लिखा, "आपकी आत्मा को शांति मिले सुषमा जी। निधन की खबर सुन हैरान और विचलित हूं। वो शुरुआत से ही मेरे काफी करीब और दयालु थीं। देश के लिए इस भारी क्षति के लिए मेरी दिली संवेदनाएं।" 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts