दरअसल, लगातार JNU विवाद पर अपनी राय रख रहीं स्वरा को राज शांडियल्य ने फेसबुक पोस्ट कर सस्ती चीज बताया था, जिस पर एक्ट्रेस भड़क गईं। हुआ यूं कि स्वरा की पोस्ट पर राज ने कमेंट किया । राज ने पोस्ट में लिखा है- 'सस्ती चीजों पर ध्यान ना दें।'
मुंबई. स्वरा भास्कर आए दिन अपने किसी न किसी ट्वीट की वजह से विवादों में रहती हैं। कभी मोदी सरकार के खिलाफ बोलकर तो कभी उन्हें देश के मुद्दों पर देर से बोलने के लिए ट्रोल हो जाती है। इस बार स्वरा के निशाने पर ड्रीम गर्ल के डायरेक्टर राज शांडिल्य हैं। एक्ट्रेस ने अपने तीखे जवाब से राज शांडिल्य की बोलती बंद कर दी है। दरअसल राज ने ट्वीट कर स्वरा को सस्ती चीज कह दिया था।
भड़क गई स्वरा
दरअसल, लगातार JNU विवाद पर अपनी राय रख रहीं स्वरा को राज शांडियल्य ने फेसबुक पोस्ट कर सस्ती चीज बताया था, जिस पर एक्ट्रेस भड़क गईं। हुआ यूं कि स्वरा की पोस्ट पर राज ने कमेंट किया । राज ने पोस्ट में लिखा है- 'सस्ती चीजों पर ध्यान ना दें।' स्वरा ने राज शांडिल्य के ट्वीट का करारा जवाब दिया। एक्ट्रेस ने लिखा- अगली बार रोल ऑफर करने और आपकी फिल्म के ट्रेलर को शेयर करने की रिक्वेस्ट वाले मैसेज भेजने से पहले आप भी सस्ती हरकतों के बारे में थोड़ा सोच लेना। गुड लक सर।
डायरेक्टर ने मांगी माफी
राज शांडिल्य ने विवाद बढ़ने के बाद स्वरा भास्कर से माफी मांगी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मेरी बातें यदि आपको ठीक नहीं लगी तो दिल से माफी लेकिन एक गुजारिश आपसे भी है कि आप भी किसी के बारे में कुछ बोलने से पहले सोचा करें चाहे वो देश हो लोग हों या फिर कोई व्यक्ति। रही बात मेरी तो अगली बार रोल ऑफर जरूर करूंगा क्योंकि मुझे आपके एक्टर होने पर कोई आपत्ति नहीं है।
स्वरा ने किया था विरोध
स्वरा भास्कर इन दिनों दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा पर खुलकर अपनी राय दे रही हैं। JNU में दर्जनों नकाबपोश लोगों ने कैंपस में घुसकर तोड़फोड़ की थी। हमलावरों ने छात्रों और फैकल्टी पर हमला भी किया। स्वरा ही नहीं कई दूसरे सेलेब्स ने भी इस हिंसा की निंदा की है। इसके पहले स्वरा ने CAA और NRC को लेकर विरोध जाहिर किया था। स्वरा ने कहा था- मुझे डर लग रहा है। मेरे पास कोई डिग्री नहीं है। मेरे पास कोई जन्म प्रमाण पत्र नहीं है। मेरे पास मेरे बाप दादा की जमीन के कागजात नहीं है। मेरा नाम छूट गया NRC से तो। स्वरा अपने इस बयान के बाद यूजर्स के निशाने पर आ गई थीं।