कोरोना के बीच अक्षय कुमार की एक्ट्रेस ने खोया करीबी को, नहीं रूक रहे आंसू, लिखा इमोशनल मैसेज

अक्षय कुमार के साथ काम करने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, उनकी दादी की निधन हो गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स को यह दुखभरी खबर सुनाई है। उन्होंने गुरुद्वारे की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में गुरुद्वारे की पूजा स्थल के बुजुर्ग महिला की फोटो रखी हुई है, जिस पर हार चढ़ा हुआ है। इस फोटो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा- 'हमारे परिवार की इस पीढ़ी के आखिरी सदस्य ने हमेशा के लिए हमें छोड़ दिया उस खाली स्थान के साथ जिसे कोई कभी नहीं भर सकेगा... बीजी।' 

मुंबई. कोरोना की वजह से दुनियाभर में दहशत फैली हुई है। हजारों लोग रोज मौत के मुंह में जा रहे हैं। इसी बीच अक्षय कुमार के साथ काम करने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, उनकी दादी की निधन हो गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स को यह दुखभरी खबर सुनाई है। उन्होंने गुरुद्वारे की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में गुरुद्वारे की पूजा स्थल के बुजुर्ग महिला की फोटो रखी हुई है, जिस पर हार चढ़ा हुआ है। इस फोटो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा- 'हमारे परिवार की इस पीढ़ी के आखिरी सदस्य ने हमेशा के लिए हमें छोड़ दिया उस खाली स्थान के साथ जिसे कोई कभी नहीं भर सकेगा... बीजी।' 

 

सेलेब्स और फैन्स ने दी श्रद्धाजंलि
तापसी पन्नू की इस पोस्ट पर थप्पड़ के को-स्टार पावेल गुलाटी, तुषार हीरानंदानी और निधी सिंह सहित कई सेलेब्स ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। इस पोस्ट पर फैंस भी कमेंट्स करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें कि तापसी एक फैमिली पर्सन है। वो अपनी फैमिली के बेहद करीब है और पार्टियों से दूर रहना पसंद करती हैं। वो अपनी दादी के काफी करीब थी। 


अपकमिंग प्रोजेक्ट
तापसी साउथ के साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी सक्रिय है। उन्होंने अपने दम पर नाम कमाया है। कुछ महीने पहले आई फिल्म थप्पड़ में वे दिखाई दी थी। अभी भी उनके हाथ में कई प्रोजेक्ट हैं। वो क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक और एक और स्पोर्ट्स ड्रामा रश्मि रॉकेट में दिखाई देगी।

Tapi pannu sad not to work in remake of husband and wife - 'पति ...

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब