लॉकडाउन में भी स्टॉफ को सैलरी देगा ये एक्टर, बोला कर्ज लेकर भी पूरा करूंगा अपना वादा

सुपरहिट फिल्म 'तनु वेड्स मनु' में काम कर चुके एक्टर दीपक डोबरियाल ने कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में अपने स्टाफ को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया है। दीपक ने कहा कि वे अपने स्टाफ को हर हाल में सैलरी देंगे, चाहे इसके लिए भले ही उन्हें लोन भी लेना पड़े।

Asianet News Hindi | Published : Apr 16, 2020 12:48 PM IST

मुंबई। सुपरहिट फिल्म 'तनु वेड्स मनु' में काम कर चुके एक्टर दीपक डोबरियाल ने कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में अपने स्टाफ को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया है। दीपक ने कहा कि वे अपने स्टाफ को हर हाल में सैलरी देंगे, चाहे इसके लिए उन्हें लोन ही क्यों न लेना पड़े। दीपक डोबरियाल को हाल ही में फिल्म इंग्लिश मीडियम में इरफान खान और करीना कपूर के साथ देखा गया था। 
 
एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में दीपक ने कहा- मैं सोचता हूं कि जिस तरह के हालात हैं, उनमें जब हम जैसे लोग इतने परेशान हैं तो फिर कोई गरीब आखिर कैसे इन हालातों से जूझ रहा होगा। 6-7 लोग ऐसे हैं, जो मेरे लिए कई काम करते हैं। इसलिए मैंने अपने स्टाफ से वादा किया है कि मैं उन्हें सैलरी देता रहूंगा, भले ही इसके लिए मुझे कर्ज ही क्यों ना लेना पड़े।

दीपक के मुताबिक, मैं भले ही साल में एक फिल्म करता हूं, लेकिन इतनी हैसियत तो है मेरी कि मैं उनका वेतन दे सकूं। मेरे पास यही एक तरीका है, जिसके जरिए मैं मदद कर सकता हूं और मैं यह जरूर करूंगा। बता दें कि दीपक डोबरियाल इन दिनों उत्तराखंड के अल्मोड़ा में फंसे हुए हैं, जबकि उनका फैमिली मुंबई में है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
पहले ही चुनाव में विनेश फोगाट को मिली बंपर जीत, चुनावी अखाड़े में विरोधियों को दे दी पटखनी
Election Result को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पूछा सबसे बड़ा सवाल, क्यों हो रहा यह बड़ा खेल
Haryana Election Result पर खुलकर बोलीं कुमारी शैलजा, कांग्रेस को दे दी बड़ी सीख
Haryana Election 2024 में क्यों हारी कांग्रेस? जानें 10 सबसे बड़े कारण । Election Result