लॉकडाउन में भी स्टॉफ को सैलरी देगा ये एक्टर, बोला कर्ज लेकर भी पूरा करूंगा अपना वादा

Published : Apr 16, 2020, 06:18 PM IST
लॉकडाउन में भी स्टॉफ को सैलरी देगा ये एक्टर, बोला कर्ज लेकर भी पूरा करूंगा अपना वादा

सार

सुपरहिट फिल्म 'तनु वेड्स मनु' में काम कर चुके एक्टर दीपक डोबरियाल ने कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में अपने स्टाफ को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया है। दीपक ने कहा कि वे अपने स्टाफ को हर हाल में सैलरी देंगे, चाहे इसके लिए भले ही उन्हें लोन भी लेना पड़े।

मुंबई। सुपरहिट फिल्म 'तनु वेड्स मनु' में काम कर चुके एक्टर दीपक डोबरियाल ने कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में अपने स्टाफ को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया है। दीपक ने कहा कि वे अपने स्टाफ को हर हाल में सैलरी देंगे, चाहे इसके लिए उन्हें लोन ही क्यों न लेना पड़े। दीपक डोबरियाल को हाल ही में फिल्म इंग्लिश मीडियम में इरफान खान और करीना कपूर के साथ देखा गया था। 
 
एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में दीपक ने कहा- मैं सोचता हूं कि जिस तरह के हालात हैं, उनमें जब हम जैसे लोग इतने परेशान हैं तो फिर कोई गरीब आखिर कैसे इन हालातों से जूझ रहा होगा। 6-7 लोग ऐसे हैं, जो मेरे लिए कई काम करते हैं। इसलिए मैंने अपने स्टाफ से वादा किया है कि मैं उन्हें सैलरी देता रहूंगा, भले ही इसके लिए मुझे कर्ज ही क्यों ना लेना पड़े।

दीपक के मुताबिक, मैं भले ही साल में एक फिल्म करता हूं, लेकिन इतनी हैसियत तो है मेरी कि मैं उनका वेतन दे सकूं। मेरे पास यही एक तरीका है, जिसके जरिए मैं मदद कर सकता हूं और मैं यह जरूर करूंगा। बता दें कि दीपक डोबरियाल इन दिनों उत्तराखंड के अल्मोड़ा में फंसे हुए हैं, जबकि उनका फैमिली मुंबई में है।

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस