बॉलीवुड में MeToo कैम्पेन से तहलका मचाने वाली तनुश्री की वापसी, 4 साल बाद दी स्टेज परफॉर्मेंस

Published : Feb 24, 2020, 09:53 PM IST
बॉलीवुड में MeToo कैम्पेन से तहलका मचाने वाली तनुश्री की वापसी, 4 साल बाद दी स्टेज परफॉर्मेंस

सार

तनुश्री दत्ता ने फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक गाने की शूटिंग के दौरान अपने साथ हुए यौन शोषण की कहानी बताई थी। इसके बाद उन्होंने नाना पाटेकर, गणेश आचार्य के अलावा फिल्म के प्रोड्यूसर सामी सिद्दिकी और डायरेक्टर राकेश सारंग पर भी आरोप लगाए थे। 

मुंबई। बॉलीवुड में मीटू (#MeToo) कैम्पेन की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने लंबे समय बाद स्टेज पर वापसी की है। दरअसल, महाशिवरात्रि पर तनुश्री ने राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक डांस परफॉर्मेन्स दी। इस इवेंट के फोटो और वीडियो तनुश्री ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने इतने सालों तक स्टेज से दूर रहने की वजह भी शेयर की है। 

 

वापसी से पहले बताई दूरी की वजह : 
तनुश्री ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- "महाशिवरात्रि के शुभ मौके पर लंबे समय के बाद आज स्टेज पर परफॉर्म किया। 2016 में अमेरिका जाने से पहले मेरा पैर फ्रैक्चर हो गया था। जिसके चलते मुझे कुछ दिनों तक बैसाखी का सहारा भी लेना पड़ा। इसलिए जब मैं अमेरिका गई तो व्हीलचेयर पर थी। यहां एयरलाइन के कर्मचारियों ने मुझे हवाई अड्डे से बाहर निकाला था। इसीलिए मुझे डांसिंग से ब्रेक लेना पड़ा। लेकिन अब पैर अच्छी तरह से ठीक हो गया है और ज्यादा दर्द भी नहीं है, इसलिए मैं एक बार फिर शेरनी की तरह मंच से दहाड़ने के लिए तैयार हूं।"

 

सितंबर 2018 में किया था खुलासा : 
तनुश्री दत्ता ने फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक गाने की शूटिंग के दौरान अपने साथ हुए यौन शोषण की कहानी बताई थी। इसके बाद उन्होंने नाना पाटेकर, गणेश आचार्य के अलावा फिल्म के प्रोड्यूसर सामी सिद्दिकी और डायरेक्टर राकेश सारंग पर भी आरोप लगाए थे। तनुश्री के खुलासे के बाद ही बॉलीवुड में #MeToo कैम्पेन काफी पॉपुलर हुआ था। हालांकि बाद में पर्याप्त सबूत न होने की वजह से नाना पाटेकर का केस बंद कर दिया गया।   

 

उस वाकये को याद कर आज भी डर जाती हैं तनुश्री : 
तनुश्री ने कहा था कि नाना पाटेकर ने न केवल उनका हैरेसमेंट किया, बल्कि सेट पर पॉलिटिकल पार्टी एमएनएस को बुलाकर उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ भी कराई। वे कहती हैं कि जब एमएनएस के लोग उनकी कार में तोड़फोड़ करने लगे तो प्रोड्यूसर ने उन्हें रोका नहीं, क्योंकि उन्हें पब्लिसिटी मिल रही थी। इतना ही नहीं, प्रोड्यूसर ने स्टूडियो का दरवाजा भी बंद करा दिया था, ताकि वे वहां से भाग न सकें। बाद में जब पुलिस ने आकर दरवाजा खुलवाया और उन्हें वहां से सुरक्षित निकाला। तनुश्री के मुताबिक, उस वक्त कार में उनके साथ मां-बाप भी थे और पुलिस अगर समय पर नहीं पहुंचती तो कुछ भी हो सकता था। उनकी मानें तो 10 साल बाद भी उस घटना को याद कर वे डर जाती हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar के रैपर Flipperachi आ रहे भारत, इस शहर में होगा पहला लाइव कंसर्ट
Payal Gaming का किसने किया था प्रायवेट वीडियो लीक, सायबर क्राइम ने सुलाझाई गुत्थी?